Markets

Stocks to Watch: 16 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: 16 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on October 16, 2025 3:41, AM by Pawan

Stocks to Watch: गुरुवार, 16 अक्टूबर को 15 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। आईटी, रियल एस्टेट, बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी दिग्गज कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे और अहम बिजनेस अपडेट जारी किए हैं। ऐसे में गुरुवार के कारोबारी सत्र में इन 15 स्टॉक्स में जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकती है।

Tata Consultancy Services

IT सर्विसेज दिग्गज Tata Consultancy Services (TCS) ने Kingfisher Plc के साथ 15 साल की पार्टनरशिप बढ़ा दी है। इसका मकसद होम इम्प्रूवमेंट रिटेलर की ऑपरेशनल एफिशिएंसी को AI के जरिए बढ़ाना है।

 

वायर और केबल बनाने वाली कंपनी KEI Industries का सितंबर तिमाही में मुनाफा 31% से अधिक बढ़ा है। रेवेन्यू में 19% से ज्यादा की बढ़त हुई। EBITDA पिछले साल के मुकाबले 20% से अधिक बढ़ा। मार्जिन और EBITDA अनुमान से थोड़े नीचे रहे।

Huhtamaki India का Q2 मुनाफा 36.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 11.7 करोड़ से काफी अधिक है। हालांकि, आय 4.3% घटकर 625 करोड़ रुपये पर आ गई। EBITDA 18 करोड़ से बढ़कर 55.5 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 8.9% रहा, जो पिछली साल के 2.8% से बेहतर है।

डेयर कंपनी Heritage Foods Ltd ने सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 5% की बढ़ोतरी के साथ नेट प्रॉफिट ₹51 करोड़ दर्ज किया। यह पिछले साल के ₹48.6 करोड़ से अधिक है। रेवेन्यू 9% बढ़कर ₹1,112.5 करोड़ हुआ, जबकि मार्जिन पर उच्च इनपुट कॉस्ट का दबाव रहा।

रियल एस्टेट कंपनी Oberoi Realty का सितंबर तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 29% बढ़कर ₹760 करोड़ रहा। रेवेन्यू में 35% की बढ़त दर्ज हुई। EBITDA 25% से अधिक बढ़ा, लेकिन मार्जिन थोड़े नीचे आए।

प्राइवेट सेक्टर के Axis Bank का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 27% घट गया। वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2% बढ़ा और अनुमान से कुछ अधिक रहा। तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी सुधरी है।

HDB Financial का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 1.6% घटकर 581 करोड़ रुपये रहा। नेट इंटरेस्ट इनकम 19.7% बढ़कर 2,193 करोड़ रुपये हुई। कंपनी ने प्रति शेयर 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की।

HDFC Life का कुल APE 4,188 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान से थोड़ा अधिक है। सालाना आधार पर 8.6% की बढ़त हुई। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 1,009 करोड़ रुपये रही, जो अनुमान से अधिक और पिछले साल के 940 करोड़ की तुलना में 7.6% अधिक है। VNB मार्जिन 24.1% रहा।

ब्रांडेड अपैरल बेचने वाली Kewal Kiran का शुद्ध लाभ 31.5% घटकर 45 करोड़ रुपये रहा। आय 15% बढ़कर 354 करोड़ रुपये हुई। EBITDA 10% बढ़कर 70.9 करोड़ रुपये पहुंचा, जबकि मार्जिन 20% पर रहा, जो पिछले साल के 20.9% से थोड़ा कम है।

Hathway Cable And Datacom

हैथवे केबल का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 29% से अधिक घट गया। आय में करीब 5% की बढ़त हुई। EBITDA 6% से अधिक बढ़ा, लेकिन मार्जिन में गिरावट रही।

सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 29 सितंबर के बाद से 592 करोड़ रुपये के और डिफेंस ऑर्डर हासिल किए हैं। BEL के शेयर बुधवार को 1.48% की उछाल के साथ 408.35 रुपये पर बंद हुए।

इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी KEC International को सऊदी अरब में 380 kV GIS सबस्टेशन की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए 1,038 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

ज्योति स्ट्रक्चर्स को AESL Projects से 288 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। बुधवार को कंपनी का स्टॉक 8.88% की बढ़त के साथ 14.71 रुपये पर बंद हुआ।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया बनाने वाली कंपनी Hero MotoCorp ने स्पेन के मार्केट में एंट्री की है। इसके लिए कंपनी ने Noria Motors के साथ साझेदारी की घोषणा की है। हाल ही में कंपनी ने इटली के मार्केट में भी बिजनेस शुरू किया है।

NCLT की इलाहाबाद बेंच ने Toshali Cements Pvt Ltd को JK Cement Ltd के साथ मिलाने की मंजूरी दे दी है। यह मर्जर 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगा। इसके बाद Toshali Cements की सभी संपत्तियां, देनदारियां, कर्मचारी और कानूनी मामले JK Cement Ltd को ट्रांसफर हो जाएंगे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top