Last Updated on October 15, 2025 18:02, PM by Khushi Verma
HDB Financial Services Q2 Results: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने बुधवार 15 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। NBFC सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 1.5 फीसदी घटकर 581 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 591 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 13% बढ़कर 4,545 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,007 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का नेट इंटरेस्ट इकनम (NII) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 13% बढ़कर 3,887 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,431 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का लोन लॉस प्रोविजन सितंबर तिमाही में 74 फीसदी बढ़कर 748 करोड़ रुपये रहा।
अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने तिमाही नतीजों के साथ ही अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 2 रुपये के अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए 24 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट तय की गई है।
शेयरों का हाल
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बुधवार 15 अक्टूबर को एनएसई पर 0.3% की मामूली बढ़त के साथ 742.4 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह HDFC Bank की सहायक कंपनी है। कंपनी के शेयर इसी साल जुलाई में शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 740 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 13% प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे।
कंपनी का ₹12,500 करोड़ का आईपीओ निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा था। आईपीओ को कुल 16.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसमें संस्थागत निवेशकों की जोरदार भागीदारी देखने को मिली थी। यह आईपीओ दो हिस्सों में जारी किया गया था। इसमें 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और ₹10,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) था।
