Last Updated on October 15, 2025 14:57, PM by Khushi Verma
IRFC Q2 Results: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने बुधवार 15 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 1,777 करोड़ रुपये रहा।
हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान 7.6 फीसदी की गिरावट आई और यह घटकर 6,372 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6,899 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन सितंबर तिमाही में 1.55 फीसदी रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 1.53 फीसदी रहा था।
अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान
कंपनी ने बताया कि अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।
शेयरों का हाल
तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले IRFC के शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि नतीजों के ऐलान के बाद इसमें कुछ गिरावट आई और दोपहर 2.30 बजे के करीब यह शेयर 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 124.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 17 फीसदी की गिरावट आ चुकी है
