Last Updated on October 15, 2025 9:53, AM by Khushi Verma
Tech Mahindra Share Price: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे के बाद टेक महिंद्रा के शेयर आज करीब 2% फिसल गए। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद इसके शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों का रुझान मिला-जुला है। नोमुरा और सीएलएसए इसे लेकर बुलिश हैं लेकिन दूसरी तरफ जेफरीज और मॉर्गन स्टैनले इसे लेकर निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अभी की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 1.42% की गिरावट के साथ ₹1447.30 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.86% फिसलकर ₹1440.90 के भाव तक आ गया था।
कैसी रही Tech Mahindra की कारोबारी सेहत?
चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में टेक महिंद्रा का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.5% गिरकर ₹1,195 करोड़ पर आ गया। हालांकि यह गिरावट पिछले साल की समान अवधि में जमीन की बिक्री के चलते वन टाइम गेन के चलते आई। इस दौरान आईटी कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 5.1% उछलकर ₹13,995 करोड़ पर पहुंच दया जिसे इसके बैंकिंग और मैन्युफैक्चरिंग वर्टिकल की मजबूती से सपोर्ट मिला। तिमाही आधार पर बात करें तो इसके शुद्ध मुनाफे में 4.7% और रेवेन्यू में 4.8% की तेजी आई। कंपनी ने हर शेयर पर ₹15 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 21 अक्टूबर फिक्स की गई है।
क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?
सितंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद टेक महिंद्रा के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों का रुझान मिला-जुला है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने सभी मोर्चे पर अच्छे परफॉरमेंस और तीन साल से चल रहे टर्नअराउंड में स्थिर ग्रोथ को देखते हुए इसे ₹1670 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। एक और ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने मार्जिन के मजबूत परफॉरमेंस और वित्त वर्ष 2027 में 15% के ईबीआईटी टारगेट के लक्ष्य को हासिल करने की संभावना में सुधार को देखते हुए इसे हाई-कंविक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹1695 कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ जेफरीज ने इसे ₹1270 के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मार्जिन और रेवेन्यू तो उम्मीद के मुताबिक ही रही लेकिन मुनाफे को फॉरेन एक्सचेंज में नुकसान से झटका लगा। जेफरीज को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में मजबूत डील हासिल करने से इसे सपोर्ट मिलेगा लेकिन वित्त वर्ष 2027 में ग्रोथ रिकवरी की संभावना नहीं दिख रही है। एक और ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने इसे ₹1555 के टारगेट प्राइस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डील हासिल करने की स्पीड और मार्जिन में उछाल तो पॉजिटिव है लेकिन डील कंवर्जन की कमजोरी और मैक्रो लेवल पर चुनौतियों से ग्रोथ को झटका लग सकता है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
टेक महिंद्रा के शेयर पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को ₹1807.40 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार महीने में 33.07% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹1209.70 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
