Last Updated on October 14, 2025 17:51, PM by Khushi Verma
ब्रोकरेज कंपनी प्रभुदास लीलाधर (PL Capital) ने अपनी भारत रणनीति रिपोर्ट में निफ्टी का 12-महीने का लक्ष्य 28781 तय किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी टैरिफ, H-1B वीजा शुल्क वृद्धि और भू-राजनीतिक जोखिमों के बावजूद भारतीय इक्विटी बाजार लचीला बना हुआ है. मूल्यांकन के आधार पर यह लक्ष्य सितंबर 2027 के अनुमानित EPS पर 19.2 गुना के आसपास बैठता है.
ये सेक्टर करेंगे अच्छा प्रदर्शन
ब्रोकरेज के अनुसार, FY25–FY27 के दौरान निफ्टी EPS में 12.1% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि (CAGR) संभव है. इस दौरान बैंक, NBFCs, ऑटो, रिटेल, कंज्यूमर स्टेपल्स, डिफेंस, मेटल्स और चुनिंदा ड्यूरेबल्स जैसे घरेलू-उन्मुख सेक्टर बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे.
मांग में सुधार के लिए परिस्थितियां अनुकूल मानी गई हैं. सामान्य मानसून, ब्याज दरों में कटौती, GST दरों को युक्तिसंगत बनाना और FY26 के बजट में कर कटौती से उपभोग को सहारा मिलने की उम्मीद है. FY26 की आय वृद्धि में सीमेंट, मेटल और तेल-गैस प्रमुख योगदानकर्ता रह सकते हैं.
इन मुद्दों का मिला सहारा
मैक्रो मोर्चे पर, Q1 FY26 में GDP वृद्धि 7.8% रही जो अपेक्षाओं से अधिक थी और इससे घरेलू मांग की मजबूती का संकेत मिलता है. हाई-फ्रीक्वेंसी संकेतक—GST कलेक्शन, ई-वे बिल, सेवा निर्यात और क्रेडिट ग्रोथ—भी अंतर्निहित मांग के सशक्त होने की ओर इशारा करते हैं.
PL Capital का मानना है कि मांग में सुधार से निजी क्षेत्र का क्षमता उपयोग और निजी कैपेक्स, जो लंबे समय से प्रतीक्षित थे, अब गति पकड़ सकते हैं. सेवाओं के निर्यात में डिजिटल रूप से वितरित, हाई-वैल्यू नॉलेज सर्विसेस आगे हैं. 2030 तक लगभग 2,200 ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) से $100 बिलियन से अधिक राजस्व और कुल सेवा निर्यात $500 बिलियन तक पहुंचने की संभावना है.
FAQs: आपके लिए जरूरी सवाल
1: निफ्टी का 12-महीने का लक्ष्य क्या है और किसने दिया है?
PL Capital/प्रभुदास लिल्लाधर ने निफ्टी का 12-महीने का लक्ष्य 28,781 निर्धारित किया है.
2: FY25–FY27 में निफ्टी EPS ग्रोथ का अनुमान कितना है?
ब्रोकरेज ने FY25–FY27 के लिए निफ्टी EPS में 12.1% CAGR का अनुमान दिया है.
3: कौन-से सेक्टर इस वृद्धि को नेतृत्व देंगे?
बैंक, ऑटो, मेटल (साथ ही NBFCs, रिटेल, कंज्यूमर स्टेपल्स, डिफेंस, चुनिंदा ड्यूरेबल्स) से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
4: मैक्रो संकेतक मांग की स्थिति के बारे में क्या बताते हैं?
Q1 FY26 में GDP ग्रोथ 7.8% रही. GST कलेक्शन, ई-वे बिल, सेवा निर्यात और क्रेडिट ग्रोथ मजबूत घरेलू मांग का संकेत देते हैं.
5: सेवाओं के निर्यात और GCCs को लेकर दीर्घकालिक दृष्टिकोण क्या है?
2030 तक लगभग 2,200 GCCs और $500 बिलियन तक कुल सेवा निर्यात की संभावना बताई गई है. यह अनुमान बाजार जोखिमों के अधीन है.
