Uncategorized

Multibagger Stock: ना सोना, ना चांदी… 6 महीने में इस शेयर ने मचाया धमाल, दिवाली से पहले खूब बरसा रहा पैसा, आज भी आई तेजी

Multibagger Stock: ना सोना, ना चांदी… 6 महीने में इस शेयर ने मचाया धमाल, दिवाली से पहले खूब बरसा रहा पैसा, आज भी आई तेजी

Last Updated on October 14, 2025 14:58, PM by Khushi Verma

MCX Share Price: दिवाली से पहले MCX के शेयरधारकों पर लक्ष्मीजी की कृपा हो गई है। इस शेयर ने 6 महीने में 60% से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह सोना-चांदी से भी ज्यादा रहा है।

मल्टीबैगर स्टॉक एमसीएक्स
 
नई दिल्ली: इस समय सोना और चांदी रोजाना नई कीमत का रिकॉर्ड बना रहे हैं। लेकिन एक शेयर ऐसा भी है जिसने रिटर्न के मामले में सोना और चांदी को भी पीछे छोड़ दिया है। इस शेयर में पिछले काफी दिनों में जबरदस्त तेजी आ रही है। जिन निवेशकों के पास इस कंपनी के शेयर हैं, दिवाली से पहले ही उनके ऊपर खूब पैसा बरस रहा है। इस शेयर का नाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (Multi Commodity Exchange Of India Ltd)

सोना-चांदी का कितना रिटर्न?

इस साल सोना और चांदी दोनों खूब रिटर्न दे रहे हैं। मंगलवार 14 अक्टूबर को सोना और चांदी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ नए शिखर पर पहुंच गए। एमसीएक्स पर सुबह 10 ग्राम सोने का वायदा 1,26,299 रुपये और प्रति किलोग्राम चांदी 1,60,000 रुपये पर कारोबार कर रही थी। इस कैलेंडर वर्ष में अब तक घरेलू चांदी की कीमतों में 53% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं सोने की कीमतों में लगभग 49% की बढ़ोतरी हुई है। यानी इस साल सोने के मुकाबले चांदी की रिटर्न जबरदस्त रही है।

MCX के शेयर की क्या स्थिति?

एमसीएक्स इंडिया के शेयर में पिछले एक हफ्ते में करीब 15% की तेजी आई है। मंगलवार को भी इस शेयर में तेजी आई। बीएसई पर यह दोपहर 2:30 बजे करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 9359 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं 6 महीने में इसका रिटर्न 65 फीसदी से ज्यादा रहा है। यह इस साल के सोने और चांदी के रिटर्न के मुकाबले काफी ज्यादा है। इस शेयर ने इस साल करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है जो सोने के रिटर्न के ही बराबर है। वहीं 5 साल में इसका रिटर्न 400 फीसदी से ज्यादा रहा है।

क्या है एक्सपर्ट की राय?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज MCX इंडिया को लेकर पॉजिटिव है। उन्होंने ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 10,000 रुपये रखा है। यह अच्छी उम्मीद नए प्रोडक्ट लॉन्च, टेक्नोलॉजी में सुधार और लोगों की बढ़ती भागीदारी की वजह से है। खासकर सोने और चांदी के ऑप्शंस में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। बुलियन कॉन्ट्रैक्ट्स में तेजी से कंपनी की कमाई के नए रास्ते खुल रहे हैं। आने वाले कैश-सेटल इंडेक्स कॉन्ट्रैक्ट्स और रेगुलेटरी बदलावों से बड़े निवेशकों की रुचि बढ़ने की उम्मीद है। अनुमान है कि FY25-28 तक MCX का रेवेन्यू और मुनाफा लगातार बढ़ेगा, जो टारगेट प्राइस और वैल्यूएशन को सपोर्ट करेगा।

अभी खरीदें या नहीं?

टेक्निकल चार्ट्स की बात करें तो 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 75 पर है, जो 70 के ओवरबॉट (ज्यादा खरीदा हुआ) लेवल से ऊपर है। इसका मतलब है कि शेयर थोड़ा ज्यादा चढ़ गया है और हो सकता है कि थोड़े समय के लिए इसमें गिरावट आए या करेक्शन हो, क्योंकि ट्रेडर मुनाफावसूली कर सकते हैं। लेकिन, इस संकेत के बावजूद शेयर सभी मुख्य सिंपल मूविंग एवरेज (SMAs) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। ये SMAs 5-दिन से लेकर 200-दिन तक के हैं। यह दिखाता है कि शेयर में मजबूत तेजी बनी हुई है और ओवरऑल अपट्रेंड बरकरार है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top