Last Updated on October 14, 2025 14:59, PM by Khushi Verma
Tata Motors Demerger: ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड का कमर्शियल व्हीकल बिजनेस इससे अलग हो चुका है। डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी है। आज 14 अक्टूबर से पहले से लिस्टेड टाटा मोटर्स का शेयर डीमर्जर के लिए एडजस्ट होकर ट्रेड करने लगा है। एक स्पेशल प्री-ओपन प्राइस डिस्कवरी सेशन में वर्तमान में लिस्टेड शेयर का प्राइस ₹400 प्रति शेयर आंका गया। प्री-ओपन सेशन के बाद कारोबार फिर से शुरू होने पर शेयर में गिरावट आई। एडजस्टमेंट के चलते शेयर का भाव 13 अक्टूबर को बंद भाव से 40 प्रतिशत तक घट गया।
डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स अब 2 एंटिटीज में बंट गई है। पहले से लिस्टेड कंपनी का नाम बदलकर अब टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) हो जाएगा। वहीं कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का नाम टाटा मोटर्स लिमिटेड रहेगा और इसे शेयर बाजार में अलग से लिस्ट कराया जाएगा। वर्तमान में लिस्टेड टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स के पास उनके पास मौजूद 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक लिस्टेड शेयर पर, नई बनने वाली एंटिटी का इतनी ही फेस वैल्यू का एक शेयर हासिल करने का अधिकार होगा। इसके लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) के तहत अब टाटा मोटर्स का डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस, जगुआर लैंड रोवर; टाटा संस, टाटा स्टील और टाटा टेक्नोलोजिज में हिस्सेदारी, और अन्य निवेश आएंगे। वहीं कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के तहत डोमेस्टिक कमर्शियल व्हीकल बिजनेस, इवेको कारोबार और टाटा कैपिटल में हिस्सेदारी शामिल रहेगी।
नोमुरा का कहना है कि इस डीमर्जर के बाद, दोनों अलग-अलग एंटिटीज के लिए उसका टारगेट प्राइस लगभग बराबर-बराबर बंट जाएगा। नोमुरा ने कमर्शियल व्हीकल एंटिटी के लिए ₹365 प्रति शेयर, जबकि पैसेंजर व्हीकल एंटिटी के लिए ₹367 प्रति शेयर की वैल्यू आंकी है। नोमुरा ने अपने नोट में लिखा है कि GST कटौती के बाद त्योहारी और दबी हुई मांग के कारण पैसेंजर व्हीकल बिजनेस में तेजी आई है। प्रीमियमाइजेशन का ट्रेंड साफ दिख रहा है। टाटा की पंच और नेक्सॉन सहित कॉम्पैक्ट और माइक्रो एसयूवी की बुकिंग में बढ़ोतरी देखी गई है।
गोल्डमैन सैक्स का कहना है, “हम वर्तमान में कंसोलिडेटेड टाटा मोटर्स बिजनेस की वैल्यू ₹700 प्रति शेयर आंक रहे हैं। जेएलआर के लिए ₹236, भारतीय कारोबार के लिए ₹436 प्रति शेयर की वैल्यू आंकी गई है। इसमें पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के लिए ₹130 और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के लिए ₹306 प्रति शेयर की वैल्यू शामिल है। वहीं टाटा टेक्नोलोजिज में कंपनी की हिस्सेदारी के लिए वैल्यू ₹26 प्रति शेयर आंकी गई है।” ब्रोकरेज ने कहा है कि नई बनी कमर्शियल व्हीकल एंटिटी के लिए फेयर वैल्यू की खोज करने के लिए एक अलग स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होगा।
नुवामा का मानना है कि टाटा मोटर्स का कमर्शियल व्हीकल बिजनेस अगले 30 से 45 दिनों में शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगा। नुवामा ने पैसेंजर व्हीकल बिजनेस की वैल्यू ₹410 प्रति शेयर आंकी है। इसे भारतीय पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के लिए ₹176, जेएलआर के लिए ₹188, जेएलआर चीन जॉइंट वेंचर के लिए ₹16 और टाटा टेक्नोलोजिज में हिस्सेदारी के लिए ₹33 के रेशिये में बांटा जाएगा। वहीं कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के लिए वैल्यू ₹280 प्रति शेयर आंकी है। भारत में कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के लिए वैल्यू ₹264 और टाटा कैपिटल में हिस्सेदारी के लिए ₹14 आंकी गई है।
