Last Updated on October 14, 2025 9:50, AM by Khushi Verma
इस सरकारी बैंक के शेयर को आशिका ग्रुप ने 115 रुपये के मौजूदा बाजार भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 140 रुपये रखा गया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 21.7 फीसदी तक के उछाल की संभावना है। ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक की बैलेंस शीट में सुधार, NPA में गिरावट और बढ़ते क्रेडिट ग्रोथ की वजह से PNB के शेयरों में आगे और मजबूती देखने को मिल सकती है।
