Markets

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिले ₹1174 करोड़ के नए ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिले ₹1174 करोड़ के नए ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: RPG ग्रुप की एक बड़ी ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KEC इंटरनेशनल लिमिटेड को कुल ₹1,174 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। ये ऑर्डर भारत और मध्य पूर्व में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) प्रोजेक्ट्स के लिए है। इसमें भारत में एक प्रतिष्ठित निजी डेवलपर से ±800 kV HVDC और 765 kV ट्रांसमिशन लाइन का ऑर्डर है। साथ ही, सऊदी अरब में 380 kV ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट भी है।

बोर्ड की प्रतिक्रिया

KEC इंटरनेशनल के MD और CEO, विमल केजरीवाल ने कहा, ‘हम अपने T&D बिजनेस की लगातार सफलता से बहुत खुश हैं। यह हमारे कई महत्वपूर्ण ऑर्डर जीतों में दिख रही है। प्रतिष्ठित HVDC ट्रांसमिशन लाइन ऑर्डर ने भारत में निजी डेवलपर्स से आने वाले ऑर्डर्स का हिस्सा काफी बढ़ा दिया है।’

केजरीवाल ने कहा कि सऊदी अरब में मिले बड़े ऑर्डर ने हमारे मध्य पूर्व T&D मार्केट में नेतृत्व की स्थिति को और मजबूत किया है। इन नए ऑर्डर्स के साथ हमारे साल-तक ऑर्डर इंटेक लगभग ₹14,000 करोड़ तक पहुंच गया है। ये प्रोजेक्ट्स हमारी ग्रोथ को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

शेयरों का हाल

KEC इंटरनेशनल के शेयर सोमवार को NSE पर 0.32% की बढ़त के साथ ₹856.50 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 20.40% चढ़ा है। एक साल में स्टॉक 15.13% गिरा है।

वहीं, इस साल यानी 2025 में स्टॉक 28.66% क्रैश हुआ है। KEC इंटरनेशनल के शेयरों का 52 वीक का लो-लेवल 848.05 रुपये है। वहीं, हाई लेवल की बात करें, तो यह 1,313.25 रुपये है। इसका मार्केट कैप 22.80 हजार करोड़ रुपये है।

कंपनी का कारोबार

KEC इंटरनेशनल लिमिटेड एक वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, सिविल कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑइल और गैस पाइपलाइन, और केबल्स एवं कंडक्टर्स जैसे क्षेत्रों में काम करती है। कंपनी भारत और मध्य पूर्व सहित 110 से अधिक देशों में अपने प्रोजेक्ट्स और सेवाएं प्रदान करती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top