Markets

Stocks to Watch: 14 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: 14 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on October 14, 2025 7:43, AM by Pawan

Stocks to Watch: मंगलवार, 14 अक्टूबर को शेयर मार्केट में कुछ कंपनियों पर खास नजर रहेगी। कई कंपनियों ने तिमाही नतीजे, अधिग्रहण और स्ट्रैटेजिक फैसलों जैसी अहम बिजनेस अपडेट साझा की हैं। इससे इनके शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं उन 13 स्टॉक्स के बारे में, जो मंगलवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

आईटी कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा बढ़कर ₹4,236 करोड़ पहुंच गया, जो पिछली जून तिमाही के ₹3,843 करोड़ से 10.3% ज्यादा है। साथ ही, HCL Tech ने ₹12 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।

 

कंपनी ने सिंगापुर स्थित Ascent Fund Services Pte Ltd में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह डील कंपनी की सब्सिडियरी के जरिए USD 34.68 मिलियन (लगभग ₹290 करोड़) में हुई। सोमवार को शेयर 7.09% चढ़कर ₹1,148.50 पर बंद हुआ।

कंपनी का सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर ₹76 करोड़ से बढ़कर ₹99 करोड़ रहा, यानी 30.3% की ग्रोथ। कुल आय भी ₹242 करोड़ से बढ़कर ₹297 करोड़ पहुंच गई, जो 22.7% की बढ़ोतरी है। कंपनी ने ₹6 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

एलटी फूड्स ने यूरोप में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए बड़ा अधिग्रहण किया है। कंपनी ने ग्लोबल ग्रीन यूरोप, ग्रीनहाउस एग्रार और ग्लोबल ग्रीन यूके को करीब ₹54 करोड़ में खरीदा है। इस अधिग्रहण से कंपनी प्रोसेस्ड फ्रूट्स और वेजिटेबल्स सेगमेंट में एंट्री कर चुकी है।

वारी एनर्जीज ने अपनी सब्सिडियरी Waaree Energy Storage Solutions में निवेश की घोषणा की है। निवेशक प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 10.07% हिस्सेदारी हासिल करेंगे। सोमवार को शेयर 2.71% चढ़कर ₹3,423.90 पर बंद हुआ।

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने नुमालीगढ़-सिलीगुड़ी प्रोडक्ट पाइपलाइन (NSPL) अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट के मैकेनिकल कंप्लीशन की घोषणा की है। यह पूर्वोत्तर भारत में पेट्रोलियम प्रोडक्ट ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।

लोढ़ा डेवलपर्स ने चैतन्य बिल्वा प्राइवेट लिमिटेड में 100% हिस्सेदारी ₹499.61 करोड़ में खरीद ली है। इसके साथ कंपनी को बेंगलुरु में 8.37 एकड़ की प्राइम जमीन भी मिली है। सोमवार को कंपनी का शेयर 0.09% की मामूली तेजी के साथ ₹1,157 पर बंद हुआ।

लैंडमार्क कार्स ने सितंबर 2025 तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया। कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड आय 30.52% बढ़कर ₹1,268 करोड़ से ₹1,655 करोड़ पहुंची। वहीं, गाड़ियों की बिक्री (एजेंसी और प्री-ओन्ड दोनों) 35.03% बढ़कर ₹1,403 करोड़ रही।

बैंक ने ₹8,000 करोड़ की पूंजी जुटाने की योजना पर विचार किया है। इसमें ₹2,000 करोड़ Basel III बॉन्ड्स, ₹3,000 करोड़ इक्विटी शेयरों और ₹3,000 करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स के जरिए जुटाने का प्रस्ताव शामिल है।

टाटा स्टील से जुड़ा सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक केस अब 6 नवंबर को सुना जाएगा। अदालत ने इस मामले में जारी अंतरिम सुरक्षा को अगली सुनवाई तक बढ़ा दिया है। सोमवार को शेयर 0.26% गिरकर ₹173.40 पर बंद हुआ।

Landmark Cars Ltd ने सितंबर तिमाही में कुल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 30.52% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो ₹1,268 करोड़ से बढ़कर ₹1,655 करोड़ हो गई। वाहन बिक्री 35.03% बढ़कर ₹1,039 करोड़ से ₹1,403 करोड़ हो गई। यह बढ़ोतरी बढ़ती मांग, नेटवर्क विस्तार और त्योहारों के सीजन के चलते हुई।

Eicher Motors Ltd ने सोमवार, 13 अक्टूबर को अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) प्लान्स को तेज करने के लिए एक स्ट्रैटेजिक रीस्ट्रक्चरिंग की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि इसके तहत उसका EV ब्रांड और कमर्शियल टीम अब मुख्य बिजनेस ऑपरेशंस के साथ इंटीग्रेट होंगे।

TAJGVK Hotels & Resorts Ltd ने सोमवार, 13 अक्टूबर को घोषणा की कि उसने येलहंका, बेंगलुरु में अपने आगामी फाइव-स्टार लग्जरी होटल के लिए Indian Hotels Company Limited (IHCL) के साथ होटल मैनेजमेंट एग्रीमेंट साइन किया है। इस एग्रीमेंट के तहत IHCL होटल के खुलने की तारीख से 20 साल तक इस प्रॉपर्टी का संचालन करेगा।

 

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमरी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top