Uncategorized

Parle-G बिस्किट खाने वालों के लिए खुशखबरी! बढ़ने वाला है नए पैकेट का वजन, कीमत भी हो जाएगी कम!

Parle-G बिस्किट खाने वालों के लिए खुशखबरी! बढ़ने वाला है नए पैकेट का वजन, कीमत भी हो जाएगी कम!

Last Updated on October 13, 2025 20:10, PM by Pawan

Parle-G बिस्किट खाने वालों के लिए खुशखबरी है. देश की दिग्गज FMCG कंपनी Parle Products अपने बिस्किट उत्पादों के नए पैकेट बाजार में लाने जा रही है. नए पैकेट में वजन बढ़ेगा और कीमत घटेगी, ताकि ग्राहकों को बेहतर मूल्य और अधिक मात्रा मिल सके.

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मयंक शाह ने एक चैनल के कॉन्क्लेव में बताया कि GST सुधार लागू होने के बाद पैकेट साइज और कीमत को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन था. उन्होंने कहा कि आम तौर पर FMCG कंपनियों को अपने उत्पादों में बदलाव करने में लगभग डेढ़ से दो महीने का समय लगता है.

नए पैकेट की टाइमलाइन

मयंक शाह ने बताया कि बदलाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में बड़े और ज्यादा एमआरपी वाले पैकेट्स की कीमत कम की जाएगी. इसके बाद छोटे पैकेट्स, जिनकी बाजार में हिस्सेदारी लगभग 60-70 प्रतिशत है, में सुधार किया जाएगा. ग्राहकों को ये बदलाव नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में धीरे-धीरे दिखने लगेंगे.

 

उदाहरण के लिए, 5 रुपए वाला पैकेट अब 4.5 रुपए का और 10 रुपए वाला पैकेट अब 9 रुपए का मिलेगा. इस तरह ग्राहक कम पैसे में अधिक बिस्किट का आनंद ले सकेंगे.

जीएसटी सुधार का प्रभाव

नए जीएसटी सुधार 22 सितंबर 2025 को लागू हुए थे. इस सुधार के तहत सरकार ने दैनिक उपभोग से लेकर वाहनों तक टैक्स में कटौती की. इसके परिणामस्वरूप FMCG कंपनियों के लिए कीमत में बदलाव करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया, लेकिन ग्राहकों को सीधे लाभ मिलेगा.

फाइनेंशियल एक्सपर्ट की राय

इस महीने की शुरुआत में 15वीं फाइनेंस कमीशन के चेयरमैन और अर्थशास्त्री एनके सिंह ने कहा कि जीएसटी सुधार से देश के आम नागरिकों को बढ़ी राहत मिली है. उन्होंने बताया कि इससे खरीदने की क्षमता (purchasing power) बढ़ी और व्यापार में आसानी हुई है.

एनके सिंह ने कहा, “GST सुधार का असर अब दिखने लगा है. इससे आम आदमी को आर्थिक राहत मिली है और बिजनेस और निवेश के माहौल में सुधार हुआ है. देश एक बड़ा बाजार है, जो अभी भी अनछुआ है, और यह निजी निवेश और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के लिए बड़ा अवसर प्रदान करता है.”

ग्राहकों और बाजार के लिए लाभ

Parle-G के नए पैकेट और घटती कीमतों से ग्राहक कम पैसे में ज्यादा बिस्किट खरीद सकेंगे. यह कदम FMCG कंपनियों के लिए भी रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके जरिए ग्राहक विश्वास और ब्रांड लॉयल्टी बढ़ती है.

कुल मिलाकर, Parle-G के नए पैकेट और कीमतों में बदलाव GST सुधार के बाद उपभोक्ताओं को राहत देने और बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने का रणनीतिक कदम है. दिसंबर तक ग्राहक इन बदलावों का अनुभव कर सकेंगे, और छोटे पैकेट के ग्राहकों को भी अधिक मात्रा कम कीमत में मिलेगी.

खबर से जुड़े FAQs

Parle-G नए पैकेट कब बाजार में आएंगे?

नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत तक.

छोटे पैकेट की नई कीमत क्या होगी?

5 रुपए वाला पैकेट अब 4.5 रुपए और 10 रुपए वाला 9 रुपए.

नए पैकेट में क्या बदलाव होगा?

वजन बढ़ेगा और कीमत घटेगी.

GST सुधार का Parle-G पर क्या असर होगा?

पैकेट साइज और कीमत में बदलाव आसान हुआ है और ग्राहक को राहत मिली.

बड़े पैकेट की कीमत कब घटेगी?

पहले चरण में बड़े पैकेट की कीमत घटाई जाएगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top