Last Updated on October 13, 2025 20:13, PM by Pawan
भारतीय IT सेक्टर की प्रमुख कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) की रेटिंग अब HOLD से BUY पर आ गई है. ब्रोकरेज फर्म IDBI Capital ने इस बदलाव की घोषणा की है और TCS का नया टारगेट प्राइस Rs3,733 रखा है.
वर्तमान में TCS का CMP Rs3,006 है. कंपनी का यह कदम निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत देता है, खासकर तब जब TCS AI (Artificial Intelligence) में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे
TCS ने अपनी तिमाही (Q2 FY26) रिपोर्ट में 0.8% QoQ वृद्धि और 3.3% YoY गिरावट दर्ज की है. यह गिरावट मुख्य रूप से UK समेत कुछ क्षेत्रों और Consumer Business में कमजोर प्रदर्शन के कारण आई है. हालांकि, ज्यादातर वर्टिकल्स और व्यवसाय क्षेत्रों में मजबूत गति देखी गई.
कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 25.2% तक बढ़ा, जो पिछले तिमाही की तुलना में 70bps ज्यादा है. मार्जिन में यह बढ़ोतरी करेंसी लाभ, कार्यकुशलता में सुधार और पिरामिड रिबैलेंसिंग के कारण हुई. वहीं, वेतन वृद्धि और AI निवेश के कारण कुछ दबाव भी रहा. नेट मार्जिन इस तिमाही में 19.6% रहा.
सबसे बड़ी तिमाही TCV
TCS ने इस तिमाही में सबसे बड़ी तिमाही TCV (Total Contract Value) USD 10 बिलियन दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 16% अधिक है. BFSI (बैंकिंग, फाइनेंस और इंश्योरेंस) से USD 3.2 बिलियन और Consumer Business से USD 1.8 बिलियन का योगदान रहा.
भविष्य की रणनीति और अंतरराष्ट्रीय राजस्व
TCS की मैनेजमेंट ने यह दोहराया कि FY26 में अंतरराष्ट्रीय राजस्व वृद्धि FY25 से अधिक होगी. इसका समर्थन बड़े डील रैंप-अप और AI-आधारित ट्रांसफॉर्मेशन, मॉडर्नाइजेशन और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन प्रोग्राम्स से होगा. भले ही मैक्रो अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और Tight discretionary budgets का दबाव हो, TCS वेंडर कंसोलिडेशन और बड़े AI प्रोजेक्ट्स में भागीदारी से लाभ उठा रही है.
AI में बड़े निवेश की योजना
कंपनी ने अपनी पांच-पिलर AI रणनीति को तेज किया है. इस रणनीति के तहत 160,000 कर्मचारियों को AI ट्रेनिंग दी जा रही है और AI को डिलीवरी और प्लेटफॉर्म्स में पूरी तरह से एकीकृत किया जा रहा है. TCS ने सोवरेन डेटा सेंटर (up to 1GW) और आंतरिक अपस्किलिंग पर निवेश किया है, ताकि वह दुनिया की सबसे बड़ी AI-आधारित टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी बन सके.
रेवेन्यू और मार्जिन सुधार
Q2 में TCS का मार्जिन 25.2% रहा. कंपनी ने इसे बढ़ाने के लिए उपयोगिता सुधार, ऑटोमेशन और प्राइसिंग डिसिप्लिन अपनाई है. मैनेजमेंट का लक्ष्य मिड-20s मार्जिन बनाये रखना है. TCS का ग्राहक फोकस मजबूत बना हुआ है. AI को डिलीवरी और प्लेटफॉर्म में इंटिग्रेट करने से कंपनी के लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
निवेशकों के लिए संदेश
IDBI Capital ने कहा कि TCS की रेटिंग BUY पर अपग्रेड करना सही निर्णय है, क्योंकि हाल के समय में शेयर में शार्प करेक्शन हुआ है. FY27 के EPS को देखते हुए कंपनी का वैल्यूएशन 24.9x रखा गया है. इस अपग्रेड से निवेशकों को संकेत मिलता है कि TCS का शेयर लंबी अवधि में लाभदायक हो सकता है, खासकर AI में कंपनी के बड़े निवेश और वैश्विक ग्राहक मांग के कारण.
खबर से जुड़े FAQs
TCS की नई रेटिंग क्या है?
HOLD से BUY पर अपग्रेड की गई है.
TCS का नया टारगेट प्राइस कितना है?
Rs3,733 रखा गया है.
Q2 में TCS का ऑपरेटिंग मार्जिन कितना रहा?
25.2% रहा.
TCS AI में कितने कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे रही है?
160,000 कर्मचारियों को AI ट्रेनिंग दी जा रही है.
इस निवेश से TCS की क्या योजना है?
AI-आधारित दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी बनना.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये हमारे विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
