Last Updated on October 13, 2025 20:12, PM by Pawan
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी HCLTech ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के नतीजे जारी किए हैं. इस दौरान कंपनी ने कई मोर्चों पर मजबूत प्रदर्शन किया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल और इंजीनियरिंग सर्विसेज सेगमेंट में तेज़ी के चलते कंपनी की आमदनी और मुनाफे दोनों में बढ़ोतरी हुई है.
रेवेन्यू में 10.7% की सालाना बढ़त
कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹31,942 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही से 5.2% और साल-दर-साल 10.7% ज्यादा है. डॉलर टर्म्स में रेवेन्यू $3,644 मिलियन रहा, यानी 5.8% की सालाना बढ़त. कॉनस्टेंट करंसी (CC) में रेवेन्यू ग्रोथ 4.6% रही. डिजिटल बिजनेस की हिस्सेदारी कुल सर्विस रेवेन्यू में 42% तक पहुंच गई है.
मुनाफा ₹4,235 करोड़ पर स्थिर
कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹4,235 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही से 10% बढ़ा है और साल-दर-साल लगभग स्थिर रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBIT) ₹5,550 करोड़ रहा, जिससे मार्जिन 17.4% पर पहुंचा, यानी पिछली तिमाही के मुकाबले 1.1% बेहतर.
HCLTech का रिटर्न ऑन इनवेस्टेड कैपिटल (ROIC) 38.6% रहा, जो पिछले साल की तुलना में 290 बेसिस पॉइंट ज्यादा है.
AI से मिली नई ऊर्जा
कंपनी के एडवांस्ड AI बिजनेस ने पहली बार तिमाही रेवेन्यू में $100 मिलियन का आंकड़ा पार किया. चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ने कहा कि “AI-संचालित सॉल्यूशंस की मांग तेजी से बढ़ रही है और हम इस बदलाव के केंद्र में हैं.” CEO और MD सी. विजयकुमार के अनुसार, “HCLTech का AI Force प्लेटफॉर्म और नई डील्स कंपनी को लॉन्ग टर्म में बढ़त दिलाएंगे.”
नए कॉन्ट्रैक्ट्स और बुकिंग्स में रिकॉर्ड
इस तिमाही में कंपनी ने $2.57 बिलियन के नए डील्स जीते- यह पिछले तिमाही से 41.8% और साल-दर-साल 15.8% ज्यादा है. खास बात यह है कि यह उपलब्धि किसी ‘मेगा डील’ पर निर्भर नहीं थी. कंपनी ने Ericsson, Kraft Heinz, National Grid, Marriott Vacations और कई अन्य ग्लोबल क्लाइंट्स से नई AI और डिजिटल सर्विस डील्स हासिल की हैं.
कर्मचारियों की संख्या और एट्रिशन दर
HCLTech में कुल 2,26,640 कर्मचारी हैं. इस तिमाही में 3,489 नए लोग जुड़े, जिनमें से 5,196 फ्रेशर्स थे. कंपनी की एट्रिशन दर 12.6% रही, जो पिछले साल की 12.9% से कम है. कंपनी ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों को नई टेक्नोलॉजी स्किल्स में ट्रेनिंग देकर भविष्य की जरूरतों के लिए तैयार कर रही है.
शेयरधारकों को फिर मिला डिविडेंड
HCLTech ने लगातार 91वीं तिमाही में डिविडेंड देने की घोषणा की है. इस बार प्रति शेयर ₹12 का डिविडेंड घोषित किया गया है. कंपनी का फ्री कैश फ्लो (FCF) नेट इनकम के 125% के बराबर रहा, जो मजबूत कैश जनरेशन को दर्शाता है.
सेगमेंट परफॉर्मेंस
आईटी और बिजनेस सर्विसेज ने कुल रेवेन्यू में 74% योगदान दिया, जबकि इंजीनियरिंग और R&D सर्विसेज की हिस्सेदारी 17% रही. AI और डिजिटल सर्विसेज में 15% सालाना ग्रोथ दर्ज हुई, वहीं सॉफ्टवेयर बिजनेस (HCLSoftware) में मामूली गिरावट (3.7%) रही, हालांकि इसका मार्जिन 26.5% तक बढ़ गया.
मार्केट गाइडेंस और भविष्य की रणनीति
कंपनी ने FY26 के लिए 3-5% की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ और 17-18% के EBIT मार्जिन का अनुमान दिया है. CFO शिव वालिया ने कहा, “हमारी कैपिटल एफिशिएंसी बेहतर हुई है और आने वाले महीनों में AI व क्लाउड सर्विसेज से और तेजी की उम्मीद है.”
खबर से जुड़े FAQs
HCLTech का Q2 FY26 रेवेन्यू कितना रहा?
₹31,942 करोड़, जो 10.7% सालाना बढ़ा.
कंपनी का मुनाफा कितना रहा?
₹4,235 करोड़, जो पिछली तिमाही से 10% अधिक है.
कंपनी ने कितना डिविडेंड घोषित किया है?
₹12 प्रति शेयर.
कुल कितने कर्मचारी हैं?
2,26,640 कर्मचारी, जिनमें 5,196 नए फ्रेशर्स शामिल हैं.
कंपनी की FY26 गाइडेंस क्या है?
रेवेन्यू ग्रोथ 3-5% और EBIT मार्जिन 17-18% रहने की उम्मीद.
