Last Updated on October 13, 2025 17:53, PM by Khushi Verma
Stallion India Q2 Results: स्मॉलकैप इंडस्ट्रियल गैस कंपनी Stallion India Fluorochemicals ने सोमवार (13 अक्टूबर) को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. FY26 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने दमदार प्रदर्शन किया है. सितंबर तिमाही में Stallion India के मुनाफे में 1241% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि आय 56% से ज्यादा बढ़ी. Q2FY26 में कंपनी के शानदार रिजल्ट के बाद शेयर में 10% अपर सर्किट लगा. BSE पर शेयर 336.65 रुपए पर बंद हुआ.
बता दें कि स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ इस साल जनवरी में आया था.इश्यू को 188 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इशू प्राइस 85-90 रुपये प्रति शेयर का रखा गया था, इसके मुकाबले Stallion Indian Fluorochemicals शेयर 33% के प्रीमियम के साथ 120 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था.
क्या करती है कंपनी?
Stallion India एयर-कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन, अग्निशमन, सेमीकंडक्टर विनिर्माण, वाहन विनिर्माण, फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल, ग्लास बोतल निर्माण, एरोसोल और स्प्रे फोम अनुप्रयोगों सहित विभिन्न उद्योगों की सेवा करती है.
कैसा रहा Q2 रिजल्ट?
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026 की जुलाई-सितंबर तिमाही में Stallion India का मुनाफा 1241 फीसदी बढ़कर ₹11.42 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 85 लाख रुपए था. इस दौरान कंपनी की आय 56.24 फीसदी बढ़कर ₹105.56 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इस तिमाही में ₹67.56 करोड़ थी.
