Last Updated on October 13, 2025 14:57, PM by Khushi Verma
पटना1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पटना में हुई कार्यशाला में आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट(इन्वेस्टर एजुकेशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन डेवेलपमेंट) मोहम्मद आमिर सुलेमान।
म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश कर सकते हैं, निवेश के लिए म्यूचुअल फंड काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है। हर किसी को अपनी कमाई का कम से कम 20 से 25 फीसदी हिस्सा निवेश के लिए बचाना चाहिए। जिससे आने वाला कल हर दृष्टिकोण से सुरक्षित हो।
शनिवार को होटल क्लार्क इन पी एंड एम मॉल पाटलिपुत्र में आयोजित कार्यशाला ‘धन की बात गृह लक्ष्मी के साथ’ में आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी hu के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट(इन्वेस्टर एजुकेशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन डेवेलपमेंट) मोहम्मद आमिर सुलेमान ने यह बात कही।
वे दैनिक भास्कर और आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड की ओर से आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने स्मार्ट निवेश के लिए कार्यशाला में मौजूद प्रतिभागियों को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि महिलाएं अनुशासित होती हैं। उन्हें SIP में अपने गोल के साथ लंबे अवधि के लिए निवेश करना चाहिए। महिलाओं की उम्र ज्यादा होती है। इसलिए उनको पुरुष से अलग प्लानिंग करनी चाहिए। महिलाओं को बचत को नया मोड़ देने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए।

कार्यशाला में एक्सपर्ट्स ने बताया कि म्यूचुअल फंड में निवेश एक सुरक्षित निवेश है।
गोल्ड के अलावा महिलाओं के लिए म्यूचुअल फंड भी विकल्प
गोल्ड के अलावा महिलाओं के लिए म्यूचुअल फंड भी विकल्प है। यह उनके भविष्य के लिए सही रहेगा। म्यूचुअल फंड सुरक्षित तरीके से निवेश कराता है। निवेश से पहले सबसे पहले हमें अपना उद्देश्य या लक्ष्य तय करना जरुरी है। इसके बाद डायवर्सिफाईड इंवेस्टमेंट,रिस्क,एज,कितना निवेश करना है, शॉर्ट टर्म, मीडियम व लॉन्ग टर्म का ख्याल रखना है।
आन लाइन व आफ लाइन दोनों तरीके से म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, केवाईसी व बैंक अकाउंट की जरूरत होती है। कार्यशाला में सुलेमान ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को म्यूचुअल फंड की बारीकियां समझाईं। हर कैटेगरी के लिए म्यूचुअल फंड में कई ऑप्शन
उन्होंने बताया कि म्यूचुअल फंड निवेशक के उद्देश्य के आधार पर आपके पैसे को इक्विटी फंड, डेब्ट फंड व हाइब्रिड फंड में निवेश करता है। हर कैटेगरी के लिए म्यूचुअल फंड में कई ऑप्शन होते हैं।
चार्टर्ड एकाउंटेंट को फाउंडर विद्याश्रेय पल्लवी झा ने बताया कि निवेश की प्रक्रिया शुरू करते वक्त नॉमिनेशन फिल करना कभी न भूलें। बाजार में उतार-चढ़ाव आते-जाते रहते हैं लेकिन इसकी ज्यादा परवाह किए बिना ही हमें अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए निवेश पर फोकस करते रहना चाहिए।
अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए सही स्कीम का चयन करें इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। अपने निवेश को आप जितना ज्यादा समय देंगे वह आपको उतना ही ज्यादा फायदा पहुंचाएगा।
म्यूचुअल फंड में निवेशकों की रक्षा सेबी करता है
कार्यशाला में एक्सपर्ट्स ने बताया कि म्यूचुअल फंड में निवेश एक सुरक्षित निवेश है क्योंकि भारत में म्यूचुअल फंड की निगरानी व नियमन मुख्य रूप से सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) करता है। फंड हाउस को चलाने के नियम, पारदर्शिता व निवेशकों के हितों आदि की जिम्मेदारी सेबी की होती है। निवेशकों को किसी तरह की दिक्कत होती है ताे वे सीधे तौर पर सेबी के वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं।
