Uncategorized

Diwali Stocks: ये 5 दिवाली स्टॉक करा सकते हैं बंपर फायदा, एक साल में 20% तक रिटर्न संभव, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल

Diwali Stocks: ये 5 दिवाली स्टॉक करा सकते हैं बंपर फायदा, एक साल में 20% तक रिटर्न संभव, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल

Last Updated on October 13, 2025 11:51, AM by Khushi Verma

Top 5 Diwali Stocks 2025: दिवाली पर काफी निवेशक अपने पोर्टफोलियो में नए शेयर शामिल करते हैं। अगर आप इस बार कुछ नए स्टॉक जोड़ना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार है:

दिवाली 2025 स्टॉक्स
 
दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले काफी निवेशक दिवाली पर कुछ स्टॉक्स खरीदते हैं, ताकि वे अगले एक साल में अच्छा फायदा दे सकें। मार्केट एक्सपर्ट हर साल ऐसी लिस्ट जारी करते हैं। एसबीआई सिक्योरिटीज ने भी इस बार दिवाली स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है। इसमें ऐसे कई शेयर हैं जो अगले एक साल में निवेशकों की जेब भर सकते हैं। इस लिस्ट में शामिल मुख्य 5 स्टॉक इस प्रकार हैं:

1. HDFC Bank

1. HDFC Bank

एचडीएफसी देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। एसबीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इस शेयर में अगले एक साल में 14 फीसदी की तेजी आ सकती है। शुक्रवार 10 अक्टूबर को इसकी कीमत 980.90 रुपये थी। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइज 1110 रुपये तय किया है। एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि एचडीएफसी बैंक एक बड़े बदलाव के दौर से निकल रहा है। अब यह बैंक अपनी लोन देने की रफ्तार बढ़ाएगा। वित्त वर्ष 2026 में यह 10% और वित्त वर्ष 2027 में 13% की दर से लोन बांटेगा।

2. TVS Motor

2. TVS Motor

एसबीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि टीवीएस मोटर ग्रामीण मांग में सुधार और निर्यात बाजारों की मजबूती से अच्छा फायदा उठाने की स्थिति में है। जीएसटी 2.0 अगले 12 महीनों में बिक्री बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। क्षमता का अधिक उपयोग होने से परिचालन लाभ बढ़ेगा, जिससे मार्जिन बना रहेगा या सुधरेगा। साथ ही, 2026-27 वित्तीय वर्ष में मार्जिन में लगातार सुधार की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में यह शेयर एक साल में 13 फीसदी से ज्यादा तक का रिटर्न दे सकता है। शुक्रवार 10 अक्टूबर को यह शेयर 3489.85 रुपये पर बंद हुआ था।

3. Apollo Hospitals

3. Apollo Hospitals

एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि अपोलो हॉस्पिटल्स के लिए कमाई की उम्मीदें अच्छी बनी रहेंगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि अस्पतालों में मरीजों के आने का सिलसिला बढ़ रहा है। साथ ही, डिजिटल हेल्थ सर्विसेज का विस्तार हो रहा है और कंपनी कम संपत्ति वाले विकास पर ध्यान दे रही है। एसबीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक यह शेयर निवेशकों को एक साल में 13 फीसदी से ज्यादा तक का रिटर्न दे सकता है। शुक्रवार 10 अक्टूबर को यह शेयर 7680.30 रुपये पर बंद हुआ था।

4. Jubilant FoodWorks

4. Jubilant FoodWorks

एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि जीएसटी दरों में हालिया बदलाव से लोगों का खर्च बढ़ेगा। खासकर खाने-पीने (F&B) पर लोग ज्यादा पैसे खर्च करेंगे। इससे क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) कंपनियों को फायदा होगा। इनपुट लागत कम होने से कंपनियां अपने खाने-पीने की चीजों के दाम और भी कम कर पाएंगी। इससे ज्यादा लोग इन जगहों पर खाना खाने आएंगे और उनकी बिक्री भी बढ़ेगी। ऐसे में इस शेयर में अगले एक साल में 15 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। 10 अक्टूबर को शेयर 602.65 रुपये पर बंद हुआ था।

5. National Aluminium Company

5. National Aluminium Company

एसबीआई सिक्योरिटीज ने बताया है कि NALCO ने वित्त वर्ष 26 के लिए 22.5 लाख टन एल्यूमिना उत्पादन और 12.75 लाख टन बिक्री का लक्ष्य रखा है। कंपनी परिचालन क्षमता से लागत कम करेगी। यह नवरत्न कंपनी बॉक्साइट, एल्युमिना, एल्यूमीनियम और बिजल क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी एकीकृत कंपनी है। मांग में सुधार कीउम्मीद है, जो कंपनी के लिए अच्छी बात है। के मुताबिक यह शेयर एक साल में करीब 20 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है। 10 अक्टूबर को यह 224.20 रुपये पर बंद हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top