Last Updated on October 13, 2025 7:48, AM by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 328.72 अंक चढ़कर 82,500.82 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 103.55 अंक की बढ़त के साथ 25,285.35 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Tata Communications, Reliance Power, Redington, YES Bank, PG Electroplast, Divis Labs और Jyoti CNC Automation हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Tata Steel, TCS, Tech Mahindra, Titan, Bajaj Finserv, Tata Motors और Bharti Airtel के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
