Uncategorized

सोमवार को फोकस में रहेगा ये Pharma Stock, दक्षिण अफ्रीका की 135 साल पुरानी फार्मा कंपनी में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी

सोमवार को फोकस में रहेगा ये Pharma Stock, दक्षिण अफ्रीका की 135 साल पुरानी  फार्मा कंपनी में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी

Last Updated on October 12, 2025 11:12, AM by Pawan

 

Pharma Stock: भारत की प्रमुख दवा कंपनी नैटको फार्मास्युटिकल्स (Natco Pharma) ने दक्षिण अफ्रीका की 135 साल पुरानी प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी एडकॉक इंग्राम (Adcock Ingram) में बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने का ऐलान किया है. यह सौदा 4.2 अरब रैंड (लगभग ₹2,130 करोड़ रुपये) का है.

इस अधिग्रहण के साथ ही एडकॉक इंग्राम एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी, जिसमें नैटको फार्मा और बिडवेस्ट ग्रुप (Bidvest Group) की संयुक्त हिस्सेदारी होगी. हालांकि, बिडवेस्ट समूह इस संयुक्त उद्यम में बहुमत हिस्सेदार बना रहेगा.

नैटको की वैश्विक रणनीति को मजबूती

इस सौदे से नैटको फार्मा को अफ्रीकी बाजार में मजबूत पकड़ मिलेगी और इसके ग्लोबल ऑपरेशंस को नया विस्तार मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका में एडकॉक इंग्राम की पहले से स्थापित वितरण प्रणाली और ब्रांड वैल्यू के जरिए नैटको को अपने उत्पादों की पहुंच तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Add Zee Business as a Preferred Source

सौदे से जुड़ी मुख्य बातें-

135 साल पुरानी कंपनी में निवेश- एडकॉक इंग्राम दक्षिण अफ्रीका की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित फार्मा कंपनियों में से एक है. नैटको के इस कदम को वैश्विक स्तर पर उसके विस्तार की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.

नैटको का ठोस प्रस्ताव- जुलाई 2025 में नैटको फार्मा ने एडकॉक को अधिग्रहण का ठोस प्रस्ताव दिया था, जिसके चलते कंपनी के शेयरों में 20% की तेजी दर्ज की गई थी.

शेयरधारकों की मंजूरी- जोहानिसबर्ग स्टॉक एक्सचेंज (JSE) को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सौदे को 98% से अधिक शेयरधारकों का समर्थन मिला है.

किन शेयरों का होगा अधिग्रहण- नैटको एडकॉक इंग्राम के सभी आम शेयरों को खरीदेगी, सिवाय उन शेयरों के जो पहले से ही नैटको, बिडवेस्ट या खुद एडकॉक इंग्राम के पास हैं.

डील के बाद डीलिस्टिंग- सौदा पूर्ण होने के बाद एडकॉक इंग्राम को जोहानिसबर्ग स्टॉक एक्सचेंज (JSE) से डीलिस्ट कर दिया जाएगा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top