Last Updated on October 11, 2025 9:48, AM by Khushi Verma
Waaree Renewable Technologies Q2 Results: स्मॉलकैप पावर कंपनी Waaree Renewable Technologies ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए अपना अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा और आय कमाया है. कंपनी ने कहा कि कंपनी के मजबूत प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन और बढ़ते मार्जिन के चलते प्रदर्शन में सुधार हुआ है.
बता दें कि Waaree Group की EPC शाखा, Waaree Renewable Technologies, सोलर ईपीसी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक है. कंपनी ने बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणालियों (BESS) और डेटा केंद्रों में भी विस्तार किया है.
कैसा रहा कंपनी का Q2 रिजल्ट?
Net Profit- BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, FY26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान Waaree Renewable Technologies का मुनाफा 117.40% बढ़कर 116.34 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इस तिमाही में 53.5 करोड़ रुपये पर था.
Revenue- इस दौरान कंपनी की आय 47.73% बढ़कर 774.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो पिछले साल इस तिमाही में 524 करोड़ रुपये पर था.
EBITDA- तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 120.69% बढ़कर 157.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो पिछले साल इस तिमाही में 71.6 करोड़ रुपये था.
EBITDA मार्जिन- EBITDA मार्जिन साल दर साल 13.6 फीसदी से बढ़कर 20.4 फीसदी हो गया है.
ऑर्डर बुक
रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार Waaree Renewable Technologies की ऑर्डर बुक 3.48 GWp है, जिसे अगले 12–15 महीनों में पूरा किया जाएगा. FY26 में 1218 मेगावाट क्षमता वाली ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्रोजेक्ट और 29.4 MWp ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्रोजेक्ट हासिल किए हैं
कंपनी के बोर्ड ने महाराष्ट्र में दो स्थानों पर 14 मेगावाट प्रति यूनिट क्षमता वाले 28 मेगावाट प्रति यूनिट क्षमता वाले आईपीपी सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय बजट को मंजूरी दी है. साथ ही राजस्थान के बीकानेर में 37.5 मेगावाट प्रति यूनिट क्षमता वाले आईपीपी सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए कैपेक्स बजट को मंजूरी दी.
