Uncategorized

पटना मेट्रो बनाने वाली कंपनी को विदेश में मिला बहुत बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आई तेजी

पटना मेट्रो बनाने वाली कंपनी को विदेश में मिला बहुत बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आई तेजी

Last Updated on October 9, 2025 16:00, PM by Khushi Verma

इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो को मिडिल ईस्ट में अल्ट्रा-मेगा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। लार्सन एंड टुब्रो ₹15,000 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर को ‘अल्ट्रा-मेगा’ मानती है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 1 फीसदी से तेजी आई है।

लार्सन एंड टुब्रो को मिडिल ईस्ट में एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है।
 
नई दिल्ली: पटना मेट्रो बनाने वाली इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो को मिडिल ईस्ट में एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसके हाइड्रोकार्बन ऑनशोर बिजनेस को मिडिल ईस्ट में एक नेचुरल गैस लिक्विड्स (NGL) प्लांट और उससे जुड़ी सुविधाओं को बनाने के लिए एक अल्ट्रा-मेगा इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इसे अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर बताया है। लार्सन एंड टुब्रो ₹15,000 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर को ‘अल्ट्रा-मेगा’ मानती है।यह ऑर्डर एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन (LTEH) ऑनशोर को कंसोलिडेटेड कॉन्ट्रैक्टर्स ग्रुप एसएएल ऑफशोर (सीसीसी) के साथ मिलकर मिला है। इस प्रोजेक्ट में NGL प्लांट की इंजीनियरिंग, सामान खरीदना, बनाना, लगाना और चालू करना शामिल है। यह प्लांट ऑफशोर और ऑनशोर तेल क्षेत्रों से मिलने वाली रिच एसोसिएटेड गैस (RAG) को प्रोसेस करेगा। इस कंसोर्टियम में एलएंडटी मुख्य पार्टनर होगी। कंपनी इंजीनियरिंग और सामान खरीदने का काम देखेगी जबकि CCC निर्माण का काम संभालेगी। प्रोजेक्ट के दायरे में जरूरी सुविधाएं, ऑफसाइट्स और मौजूदा पुरानी सुविधाओं के साथ इसे जोड़ना भी शामिल है

शेयरों में तेजी

RAG को साफ किया जाएगा ताकि उसमें से हाइड्रोजन सल्फाइड (H₂S), कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) और पानी (H₂O) जैसी अशुद्धियां निकल जाएं। इससे लीन सेल्स गैस, इथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन और कंडेनसेट जैसे मूल्यवान उत्पाद बनेंगे। एलएंडटी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एस एन सुब्रमण्यन ने कहा कि यह अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर एक बार फिर साबित करता है कि एलएंडटी बड़ी ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने में एक भरोसेमंद पार्टनर है। उन्होंने कहा कि यह हमारे बढ़ते हुए ग्लोबल फुटप्रिंट और CCC जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ मिलकर मुश्किल प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की हमारी क्षमता को दिखाता है।

इस बीच कंपनी के शेयरों में आज तेजी आई है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 1 फीसदी से अधिक तेजी के साथ 3795 रुपये तक गया और फिर 0.97 फीसदी तेजी के साथ 3,764 रुपये पर बंद हुआ । इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3,963 रुपये और न्यूनतम स्तर 2,967.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 5,17,759.28 करोड़ रुपये है और यह देश की टॉप वैल्यूएबल कंपनियों में से एक है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top