IPO

Tata Capital IPO का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, ऐसे करें चेक; लिस्टिंग को लेकर क्या कयास

Tata Capital IPO का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, ऐसे करें चेक; लिस्टिंग को लेकर क्या कयास

Last Updated on October 9, 2025 9:31, AM by Khushi Verma

Tata Capital IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल का पब्लिक इश्यू 8 अक्टूबर को बंद हो गया। 15,511.87 करोड़ रुपये के इस IPO को 1.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब 9 अक्टूबर को इसका अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 13 अक्टूबर को हो सकती है। जिन लोगों ने टाटा कैपिटल के IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt. Ltd. और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस इस तरह है…

MUFG Intime India की वेबसाइट से

BSE पर कैसे करें चेक

Tata Capital IPO साल 2025 का सबसे बड़ा IPO साबित हो सकता है। टाटा कैपिटल के कुल ग्रॉस लोन जून 2025 तक 233,400 करोड़ रुपये के थे। कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी डायवर्सिफाइड NBFC होने का दावा करती है। इसका फोकस रिटेल और SME कस्टमर्स पर है।

टाटा कैपिटल का पब्लिक इश्यू 6 अक्टूबर को खुला था। 8 अक्टूबर तक इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.42 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व हिस्सा 1.98 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.10 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 2.92 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने IPO से पहले 135 एंकर इनवेस्टर्स से 4,641.8 करोड़ रुपये जुटाए।

लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से क्या संकेत

ग्रे मार्केट में Tata Capital के शेयर का भाव लगातार गिर रहा है। investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट प्रीमियम फिलहाल 3.5 रुपये है, जो प्राइस बैंड की घोषणा के बाद 28 रुपये था। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

टाटा कैपिटल, टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की सहायक कंपनी है। Tata Capital अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल प्राप्त भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। इन जरूरतों में उधार देना भी शामिल है।

Tata Capital की वित्तीय स्थिति

टाटा कैपिटल को अप्रैल-जून जून 2025 तिमाही में 1040.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह एक साल पहले से 120.4 प्रतिशत ज्यादा है। जून 2024 तिमाही में कंपनी ने 472.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। जून 2025 तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 7664.8 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही के 6546.3 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 16.8 प्रतिशत बढ़कर 2866.2 करोड़ रुपये हो गई। जून 2024 तिमाही में यह 2454 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल इनकम 56 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 28,369.87 करोड़ रुपये दर्ज की गई। एक साल पहले यह 18,198.38 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 3,655.02 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 3,326.96 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top