Uncategorized

Anil Singhvi Market Strategy: निफ्टी की 4 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, अगला सपोर्ट कहां है? ट्रेडर्स नोट कर लें लेवल्स | Zee Business

Anil Singhvi Market Strategy: निफ्टी की 4 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, अगला सपोर्ट कहां है? ट्रेडर्स नोट कर लें लेवल्स | Zee Business

Last Updated on October 9, 2025 9:31, AM by Khushi Verma

 

Anil Singhvi Market Strategy: निफ्टी में 4, बैंक निफ्टी में 6 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है. निफ्टी ने 4 दिन, बैंक निफ्टी ने 5 दिन का higher high, higher low बनाने का क्रम तोड़ा है. मिडकैप में 4 दिन, स्मॉलकैप में 5 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है. Reliance लगातार दूसरे दिन 100 EMA 1391 को पार करने में नाकामयाब रहा है. Reliance में कल पिछले एक महीने में एक दिन की सबसे बड़ी 1.25% की गिरावट दर्ज हुई. ऐसे में बाजार का सेंटीमेंट फिलहाल थोड़ा वॉलेटाइल है. आज के ट्रेड में क्या लेवल्स अहम रहेंगे और ट्रेडर्स को कहां ट्रेड लेना है, नीचे समझ लीजिए.

FIIs ने फिर खरीदा लेकिन बहुत कम?

FIIs का रुझान अभी भी साफ नहीं है. सिर्फ बेचना कम किया है, अभी भी शॉर्टकवरिंग और खरीदारी का कोई इरादा नहीं है. घरेलू फंड्स ने भी खरीदारी धीमी की. FIIs और DIIs दोनों ‘Wait & Watch’ के मूड में हैं. तिमाही नतीजों और कमेंट्री से मिलने वाले संकेत का इंतजार है.

सुस्त शुरुआत पर खरीदें या बेचें?

सुस्त शुरुआत पर इंतजार करें. रेंज के किसी एक तरफ पहुंचने के बाद कॉन्ट्रा ट्रेड लें. निफ्टी 25000 के नीचे ही हल्की कमजोरी का संकेत देगा. निफ्टी के लिए 24750-24900 मजबूत सपोर्ट जोन है. निफ्टी 25125-25200 की रेंज हल्की रुकावट रहेगी. बैंक निफ्टी में 55600-55825 रेंज में काफी मजबूत सपोर्ट है. बैंक निफ्टी के लिए 56300-56500 रेंज में रुकावट है.

आज कौन-से सेक्टर्स रहेंगे एक्शन में?

Add Zee Business as a Preferred Source

TCS नतीजों से पहले IT शेयरों में हल्की मजबूती का अनुमान है. फार्मा शेयरों में खरीदारी बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, डिजिटल प्लैटफॉर्म कंपनियों में खरीदारी की उम्मीद रहेगी.

आज के लिए अहम संकेत

Global: Positive

FII: Neutral

DII: Neutral

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Neutral

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24900-25000 Support zone, below that 24750-24865 strong Buy zone

Nifty 25100-25200 Higher zone, above that 25225-25350 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 55600-55825 Support zone, below that 55275-55400 strong Buy zone

Bank Nifty 56150-56300 Higher zone, above that 56500-56700 strong Sell zone

FIIs Long position at 8% Vs 7%

Nifty PCR at 0.80 Vs 1.03

Bank Nifty PCR at 1.05 Vs 1.11

INDIA VIX up by 2.5% at 10.31

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24950

Bank Nifty Intraday n Closing SL 55550

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 25225

Bank Nifty Intraday n Closing SL 56550

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Buy Nifty is 24750-24900:

SL 24600 Tgt 24975, 25000, 25050, 25100, 25150, 25200

Aggressive Traders Buy Nifty:

Strict SL 24900 Tgt 25100, 25150, 25200, 25225, 25275, 25325

Aggressive Traders Sell Nifty in 25100-25200 range:

Strict SL 25250 Tgt 25050, 25000, 24950, 24900, 24865, 24835

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 55600-55825 range:

Strict SL 55500 Tgt 55975, 56100, 56150, 56250, 56300, 56500

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 56250-56500 range:

Strict SL 56600 Tgt 56150, 56025, 55825, 55725, 55600, 55400

F&O Ban Update:

Already In Ban: RBL Bank

New In Ban: Nil

Out of Ban: Nil

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top