Uncategorized

Stocks to Buy: आज RBL Bank और Titan Company समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: आज RBL Bank और Titan Company समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on October 9, 2025 9:05, AM by Pawan

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लगा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 153 अंक टूटा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 62 अंक के नुकसान में रहा था। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 153.09 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,773.66 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान इसमें 611.66 अंक की घट-बढ़ हुई थी। ऊंचे में यह 82,257.74 अंक तक गया था। नीचे में 81,646.08 अंक तक गोता लगाया था। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 62.15 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 25,046.15 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, सन फार्मा, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रही थीं। दूसरी तरफ, फायदे में रहने वाले शेयरों में टाइटन, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा शामिल थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें ITI Ltd, Aster DM Health, Sonata Software, RBL Bank, Titan Company, IFCI और IndiaMART हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Orient Refractories, Kaynes Technology, Anant Raj, NLC India, Metropolis Health, UNO Minda और Honasa Consumer के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top