Last Updated on October 8, 2025 22:47, PM by Pawan
Pam Oil: इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल एक बार फिर खास बनता जा रहा है। एक दिन में कीमतों में 2% का उछाल आया है और कीमतें 7 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गई है। पाम का भाव 4500 रिंग्गित प्रति टन के पार निकला है।
सोया ऑयल में मजबूती से पाम ऑयल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। अगस्त में मलेशिया में इन्वेंटरी 2.5% गिरी है। अगस्त में इन्वेंटरी 2.15 मिलियन टन गिरी है। वैश्विक स्तर पर बायोफ्यूल के लिए पाम ऑयल की मांग बढ़ रही है, इंडोनेशिया के B50 बायोडीजल मैंडेट के बाद पाम की कीमतें और बढ़ी हैं। मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे प्रमुख उत्पादक देशों में उत्पादन में कमी की आशंका से कीमतों को समर्थन मिला है।
चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद से पाम का सपोर्ट मिल रहा है। सितंबर में भारत का इंपोर्ट 16% गिरा । सितंबर भारत का इंपोर्ट 8.33 लाख टन था। अक्टूबर में भारत का इंपोर्ट 6 लाख टन संभव है।
चीन ने पाम ऑयल की काफी अच्छी खरीद की है। नई सनफ्लावर ऑयल के आने के बाद भी सनफ्लावर ऑयल की कीमतों में उछाल देखने को मिला। उन्होंने आगे कहा कि इस महीने पाम ऑयल के इंपोर्ट में दबाव दिख सकता है। 6.5 लाख टन पाम और 4.5 लाख टन सोया का इंपोर्ट होने की उम्मीद है।