Last Updated on October 8, 2025 19:12, PM by Pawan
शेयर बाजार में गिरावट के बीच टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी के शेयरों में आज करीब 5% उछाल आया। इससे दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में लगभग 739 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। यह उछाल कंपनी के दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आया। कारोबार के दौरान टाइटन के शेयर बीएसई पर 4.75% बढ़कर 3,580 रुपये पर पहुंच गए। अंत में यह 4.38% तेजी के साथ 3566.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसके कस्टमर बिजनेस में पिछले साल की तुलना में 20% की वृद्धि हुई।
कहां तक जाएगी कीमत
टाइटन की तिमाही नतीजों से पहले जेएम फाइनेंशियल ने इस कंपनी को उपभोक्ता विवेकाधीन क्षेत्र में अपने शीर्ष पसंदीदा में से एक बताया था। ब्रोकरेज ने टाइटन पर ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखी और 3,950 रुपये का टारगेट प्राइस दिया। ब्रोकरेज ने जूलरी और लाइफस्टाइल सेगमेंट में स्ट्रक्चरल टेलविंड्स का हवाला दिया। टाइटन ने कहा कि ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं और दूसरी तिमाही के विस्तृत वित्तीय परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे।
