IPO

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल का ₹15,500 करोड़ का IPO हुआ पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब, क्‍या है ब्रोकरेज की राय, जानिए

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल का ₹15,500 करोड़ का IPO हुआ पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब, क्‍या है ब्रोकरेज की राय, जानिए

Last Updated on October 8, 2025 19:09, PM by Pawan

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टाटा कैपिटल का ₹15,500 करोड़ का मेगा IPO, बोली के तीसरे और अंतिम दिन 8 अक्टूबर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) की मजबूत मांग के कारण यह इश्यू अपनी पेशकश के अंतिम घंटों में 1x से ज्यादा भर गया। NSE और BSE के डेटा के मुताबिक, सुबह 11.45 बजे तक, कंपनी को पेशकश पर रखे गए 33.34 करोड़ शेयरों के मुकाबले 33.48 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

किस कोटे में कितना हुआ सब्सक्राइब?

टाटा कैपिटल का यह पब्लिक इश्यू साल 2025 का सबसे बड़ा IPO है, और यह निवेशकों को आकर्षित करने में भी सफल रहा है। इस आईपीओ में योग्य संस्थागत निवेशकों(QIBs) ने सर्वाधिक 1.19 गुना बोली लगाई है। गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) 1.11 गुना और रिटेल निवेशकों ने 0.84 गुना बोली लगाई। इसका कर्मचारी कोटा 2.33 गुना भरा है।

IPO की पूरी डिटेल्स

टाटा कैपिटल इस इश्यू में कुल 47.58 करोड़ इक्विटी शेयर की पेशकश कर रही है, जिसमें 21 करोड़ शेयरों का नया इश्यू और प्रमोटर टाटा संस व निवेशक IFC द्वारा 26.58 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹310 से ₹326 प्रति शेयर है। ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन लगभग ₹1.38 लाख करोड़ है। बता दें कि IPO खुलने से पहले कंपनी ने 3 अक्टूबर को LIC, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स और अमांशा होल्डिंग्स सहित 135 एंकर निवेशकों से पहले ही ₹4,642 करोड़ जुटा लिए थे। IPO 8 अक्टूबर, यानी आज बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 9 अक्टूबर तक होने की उम्मीद है, और लिस्टिंग 13 अक्टूबर को BSE और NSE पर संभावित है।

विश्लेषकों की क्या है राय?

शॉर्ट टर्म में में कुछ जोखिमों के बावजूद, ज्यादातर विश्लेषकों ने टाटा कैपिटल के आईपीओ को लंबी अवधि के लिए पॉजिटिव बताया है सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ICICI Direct ने मार्जिन पर संभावित दबाव का हवाला देते हुए प्रावधान-कवरेज अनुपात में 58.5% तक गिरावट और उधार लेने की औसत लागत में 7.8% तक वृद्धि की बात कही है। Aditya Birla Money ने ग्रॉस फेज-3 ऋणों के 2.1% और असुरक्षित ऋणों की हिस्सेदारी के 20% पर चिंता व्यक्त की, जो कंपनी के मुनाफे को प्रभावित कर सकते है।

विश्लेषकों ने कंपनी के मजबूत कैपिटल बेस, AAA क्रेडिट रेटिंग और विविध रिटेल/SME पोर्टफोलियो पर जोर दिया है, जो इसके बैलेंस शीट को शानदार बनाता है। आनंद राठी और आदित्य बिड़ला कैपिटल सहित कई ब्रोकरेज ने इस इश्यू को ‘सब्सक्राइब- लंबी अवधि के लिए’ की रेटिंग दी है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top