Uncategorized

Multibagger Stock: गिरते बाजार में अपर सर्किट छू गया यह शेयर, एक साल में दे चुका है 200% से ज्यादा रिटर्न, क्यों आई तेजी?

Multibagger Stock: गिरते बाजार में अपर सर्किट छू गया यह शेयर, एक साल में दे चुका है 200% से ज्यादा रिटर्न, क्यों आई तेजी?

Last Updated on October 9, 2025 7:15, AM by Pawan

शेयर मार्केट में गिरावट आई। इसके बावजूद एनएसई पर एक शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस शेयर का नाम ओसेल डिवाइसेस (Osel Devices) है। यह एसएमई सेगमेंट का शेयर है। पिछले एक साल में इसमें 200 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी ने सितंबर 2024 में NSE SME Emerge सेगमेंट में 70 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ शेयर बाजार में कदम रखा था।

बुधवार को बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। दोपहर 1 बजे बीएसई करीब 50 अंक और एनएसई करीब 28 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इस गिरावट के बाद भी एनएसई पर ओसेल डिवाइसेस के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और यह 562.25 रुपये पर पहुंच गया।

क्यों आई इसमें तेजी?

इस शेयर में तेजी इसलिए आई क्योंकि जाने-माने निवेशक और परम कैपिटल ग्रुप के फाउंडर मुकुल महावीर अग्रवाल ने इस स्मॉलकैप कंपनी में 13 लाख से ज्यादा शेयर यानी 7.56% हिस्सेदारी खरीदी है। मुकुल महावीर अपनी आक्रामक निवेश रणनीतियों के लिए जाने जाते हैं और उन्हें कैपिटल मार्केट्स में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है।

एक साल में जबरदस्त रिटर्न

यह शेयर पिछले 3 महीनों में 63% और पिछले 6 महीनों में 90% से ज्यादा बढ़ चुका है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने 218% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं कंपनी ने सितंबर 2024 में शेयर बाजार में कदम रखा था। तब से यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 160 रुपये प्रति शेयर से 251% बढ़ चुका है। कंपनी ने 23.8% के प्रीमियम पर लिस्टिंग की थी और यह 129 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यानी 44,16,000 शेयरों के मुकाबले 57,06,60,000 शेयर बिड्स मिले थे।

क्या करती है कंपनी?

यह कंपनी व्यावसायिक उपयोग के लिए एलईडी डिस्प्ले सिस्टम बनाती है। ये सिस्टम विज्ञापन, बिलबोर्ड, कॉर्पोरेट बोर्डरूम, प्रेजेंटेशन, प्रमोशनल डिस्प्ले, कमांड सेंटर और फ्रंट साइनेज जैसे कई कामों में इस्तेमाल होते हैं। इन सिस्टम में एक कंटेंट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म भी होता है, जिससे यूजर्स अपने फोन या कंप्यूटर से आसानी से जुड़कर कंटेंट को मैनेज और डिस्प्ले कर सकते हैं।इसके अलावा, कंपनी हियरिंग एड्स भी बनाती है जो कंपनी के कुल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू का लगभग 30% हिस्सा देते हैं। इनका मुख्य ग्राहक आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया है। इनके प्रोडक्ट रेंज में डिजिटल प्रोग्रामेबल और नॉन-प्रोग्रामेबल दोनों तरह के हियरिंग एड्स शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top