Last Updated on October 8, 2025 9:31, AM by Khushi Verma
Anil Singhvi Market Strategy: कई दिनों की लगातार बिकवाली के बाद आखिरकार FIIs ने खरीदारी की राह पकड़ी है. कल विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में नेट ₹1,423 करोड़ की खरीदारी की, जिससे बाजार में जोश लौटा. अनिल सिंघवी के मुताबिक, यह आंकड़ा बाजार के मूड को बदलने वाला है, लेकिन केवल एक दिन के आंकड़ों से ट्रेंड बनाना जल्दबाजी होगी. एक्सपायरी के दिन F&O में शॉर्ट कवरिंग भी देखने को मिली, जिसने तेजी को और सपोर्ट दिया. उन्होंने कहा, “बाजार की सबसे अच्छी बात ये है कि FIIs की बड़ी खरीदारी नहीं होने के बावजूद भी इंडेक्स ऊपर टिके हैं.” अगर अगले एक-दो दिन और विदेशी फंड्स की खरीदारी जारी रहती है तो बाजार में भरोसा और बढ़ेगा.
सुस्त शुरुआत पर क्या करें- खरीदें या बेचें?
अनिल सिंघवी का कहना है कि अगर बाजार आज सुस्त शुरुआत करे तो घबराने की जरूरत नहीं. उनकी सलाह है कि मजबूत सपोर्ट लेवल्स पर खरीदारी करें, क्योंकि टेक्निकली निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों बेहद मजबूत हैं. पिछले चार दिनों से इंडेक्स लगातार पिछले दिन के हाई के ऊपर बंद हो रहे हैं, जो एक पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत है. जब तक निफ्टी और बैंक निफ्टी पिछले दिन के लो के नीचे बंद नहीं होते, तब तक किसी बड़ी गिरावट की चिंता नहीं होनी चाहिए. डेली ट्रेडर्स के लिए निफ्टी 25,000 और बैंक निफ्टी 56,000 के पास खरीदारी का बेहतर एंट्री लेवल रहेगा.
क्यों दिख रही है बाजार में अच्छी तेजी?
RBI की मौद्रिक नीति ने बाजार का सेंटीमेंट पूरी तरह बदल दिया है. बैंक और NBFC शेयरों ने तेजी की अगुवाई की, जबकि अच्छे तिमाही अपडेट्स ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया. FIIs की बिकवाली का दबाव कम होने और टेक्निकली अहम लेवल्स के पार जाने से भी बाजार को मजबूती मिली है. सिंघवी के मुताबिक, यह सिर्फ शॉर्ट टर्म उछाल नहीं बल्कि भरोसे की वापसी है, जो आगे भी बने रह सकती है.
सेक्टर रोटेशन पर सिंघवी की राय
सेक्टर रोटेशन अब तेजी के अगले चरण की तैयारी दिखा रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी बढ़ने की उम्मीद है. फार्मा सेक्टर में भी खरीदारी लौटने की संभावना है. सिंघवी के मुताबिक सरकारी कंपनियों के शेयरों में फिर से जोश देखने को मिलेगा, वहीं रेलवे शेयरों में कल से शुरू हुई रिकवरी भी तेजी की दिशा दिखा रही है. साथ ही रिटेल और डिजिटल प्लेटफॉर्म शेयर भी निकट भविष्य में मजबूती दिखा सकते हैं.
आज के लिए अहम संकेत
Global: Neutral
FII: Positive
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Neutral
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 25000-25075 Support zone, below that 24835-24950 strong Support zone
Nifty 25150-25225 Higher zone, above that 25275-25425 Profit booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 56000-56100 Support zone, below that 55725-55875 strong Buy zone
Bank Nifty 56500-56700 Higher zone, above that 56850-56975 Profit booking zone
FIIs Long position unchanged at 7%
Nifty PCR at 1.04 vs 1.33
Bank Nifty PCR at 1.11 vs 1.13
INDIA VIX down by 1.4% at 10.05
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24950
Bank Nifty Intraday n Closing SL 55900
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 25275
Bank Nifty Intraday n Closing SL 56575
नई पोजीशन: निफ्टी
Aggressive Traders Buy Nifty in 24950-25075:
Strict SL 24825 Tgt 25115, 25150, 25225, 25275, 25325
Aggressive Traders Sell Nifty in 25225-25350 range:
Strict SL 25450 Tgt 25175, 25115, 25075, 25025, 24975, 24900
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Aggressive Traders Buy Bank Nifty is 56025-56100:
Strict SL 55900 Tgt 56225, 56400, 56500, 56575, 56700, 56850
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 56500-56700 range:
Strict SL 56800 Tgt 56400, 56250, 56150, 56100, 56025, 55900
F&O Ban Update:
Already In Ban: RBL Bank
New In Ban: Nil
Out Of Ban: Nil
