Markets

Stocks to Watch: दस लिस्टिंग; इंट्रा-डे में Titan, Anant Raj और IRB Infra पर भी रखें नजर

Stocks to Watch: दस लिस्टिंग; इंट्रा-डे में Titan, Anant Raj और IRB Infra पर भी रखें नजर

Last Updated on October 8, 2025 8:26, AM by Khushi Verma

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 7 अक्टूबर निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 136.63 प्वाइंट्स यानी 0.17%% की बढ़त के साथ 81,926.75 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.65 प्वाइंट्स यानी 0.12% के उछाल के साथ 25,108.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दस स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

सात्विक ग्रीन एनर्जी, मेगा निर्माण एंड इंडस्ट्रीज, और सप्तक केम एंड बिजनेस आज तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

तिमाही और छमाही बिजनेस अपडेट

टाइटन का सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर घरेलू बिजनेस 18% और इंटरनेशनल बिजनेस 86% की रफ्तार से बढ़ा। इस दौरान कंज्यूमर बिजनेस 20%, ज्वैलरी बिजनेस 19%, घड़ियों का बिजनेस 12%, आईकेयर सेगमेंट 9% और एमर्जिंग बिजनेस 37% की रफ्तार से बढ़ा। सितंबर तिमाही में कंपनी ने 54 नए घरेलू स्टोर्स और एक नया इंटरनेशनल स्टोर खोला। अब इसके रिटेल नेटवर्क में 3,377 स्टोर हो गए हैं।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

अनंत राज ने ₹695.83 के भाव पर 7 अक्टूबर को QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट) इश्यू खोला है।

Container Corporation of India

खास टैंक कंटेनर्स के जरिए भारी संख्या में सीमेंट की ढुलाई के लिए कोंकोर ने अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ एक रणनीतिक समझौता किया है।

IRB Infrastructure Developers

आईआरबी इंफ्रा ने सितंबर महीने में ₹556.7 करोड़ के टोल कलेक्शन का ऐलान किया जोकि सालाना आधार पर 11% अधिक रहा।

आज ओम फ्रेट फारवर्डर्स और एडवांस एग्रोलाइफ की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। वहीं एसएमई में आज सनस्काई लॉजिस्टिक्स, इन्फिनिटी इन्फोवे, वैलप्लास्ट टेक्नोलॉजीज, जेलियो ई मोबिलिटी, चिराहरित, शील बायोटेक, बीएजी कन्वर्जेंस और मुनीश फोर्ज की भी आज लिस्टिंग है।

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top