Markets

Stocks to Watch: 8 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: 8 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Last Updated on October 7, 2025 23:36, PM by Pawan

Stocks to Watch: 8 अक्टूबर को निवेशकों की नजर इन 12 कंपनियों पर रहेगी। इन स्टॉक्स में बैंकिंग, ऑटो, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यूमर गुड्स जैसे सेक्टर्स शामिल हैं। कंपनियों के तिमाही और बिजनेस अपडेट से संकेत मिले हैं कि इनमें निवेश से अच्छी कमाई का मौका मिल सकता है।

टाटा ग्रुप की Titan ने सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का घरेलू कारोबार 18% बढ़ा, जबकि अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 86% की तेज बढ़ोतरी हुई। कंज्यूमर बिजनेस में 20% और वॉच सेगमेंट में 12% की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं ज्वेलरी सेगमेंट में 19% की सालाना बढ़त देखी गई।

 

Shringar House of Mangalsutra

कंपनी ने पहली तिमाही में शानदार नतीजे दर्ज किए। इसका शुद्ध लाभ 68.6% बढ़कर 29 करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले वर्ष 17 करोड़ रुपये था। आय 22.7% बढ़कर 333 करोड़ रुपये रही, जबकि EBITDA 63.4% की वृद्धि के साथ 41.2 करोड़ रुपये पर पहुंचा। मार्जिन भी बढ़कर 12.4% हो गया, जो पिछले साल 9.3% था।

टाटा मोटर्स के लग्जरी ब्रांड JLR की कुल थोक बिक्री 66,165 यूनिट रही, जो सालाना आधार पर 24.2% कम है। खुदरा बिक्री 85,495 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में 17.1% कम है। कंपनी ने बताया कि सितंबर की शुरुआत से हुए साइबर हमले, पुराने Jaguar मॉडलों को धीरे-धीरे बंद करने और अमेरिकी टैरिफ का असर बिक्री पर पड़ा।

रियल एस्टेट कंपनी ने दूसरी तिमाही का कारोबारी अपडेट जारी किया। दूसरी तिमाही में प्री-सेल्स 7% बढ़कर 4,570 करोड़ रुपये रही, जबकि कलेक्शंस में 13% की वृद्धि हुई और यह 3,480 करोड़ रुपये तक पहुंचा।

IRB Infrastructure Developers

IRB इंफ्रास्ट्रक्चर की सितंबर महीने की टोल वसूली 11% बढ़कर 556.7 करोड़ रुपये रही। यह पिछले साल 501.8 करोड़ रुपये थी।

Associated Alcohols & Breweries

कंपनी ने अपने Barwaha प्लांट में माल्ट स्पिरिट्स के निर्माण, प्रोसेसिंग और मैच्युरेशन की शुरुआत की। स्टॉक आज करीब 2% की बढ़त के साथ 977 के स्तर पर बंद हुआ।

वित्त वर्ष की पहली छमाही (H1) में SH केलकर का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1,140 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना 13% की वृद्धि है। सितंबर 2025 के अंत तक कंपनी का नेट डेट 698 करोड़ रुपये था।

गोदरेज कंज्यूमर ने 22 सितंबर 2025 से उपभोक्ताओं को जीएसटी का लाभ देना शुरू किया। लगभग एक-तिहाई उत्पाद अब 18% की जगह 5% टैक्स स्लैब में आ गए हैं। कंपनी का कहना है कि ये सुधार लंबी अवधि में ग्रोथ को रफ्तार देंगे।

कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने Lloyds Metal को Thriveni Pellets में 49.99% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी। इसका स्टॉक मंगलवार को 1,312.00 रुपये पर लगभग फ्लैट बंद हुआ।

दूसरी तिमाही में कीस्टोन की प्री-सेल्स 9% सालाना बढ़ीं और कलेक्शंस 601 करोड़ रुपये रहे। कंपनी ने 0.21 मिलियन वर्गफीट क्षेत्र वाला नया प्रोजेक्ट जोड़ा है, जिसका अनुमानित GDV 949 करोड़ रुपये है।

Diwali Stock Picks: दिवाली के लिए ये 15 स्टॉक्स हैं SBI सिक्योरिटीज की टॉप पिक्स, मिल सकता है 25% तक रिटर्न

रियल एस्टेट और डेटा सेंटर कंपनी का QIP खुल गया है। इसका फ्लोर प्राइस 695.83 प्रति शेयर तय किया गया। स्टॉक मंगलवार को 736 के स्तर पर बंद हुआ।

Container Corporation of India

सरकारी कंपनी कंटेनर कॉर्पोरेश ऑफ इंडिया ने UltraTech Cement के साथ समझौता किया। इसके तहत सीमेंट को विशेष टैंक कंटेनरों के माध्यम से भेजा जाएगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top