Uncategorized

Stock Market Today: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर जारी रहेगी तेजी? आज बाजार पर असर डालेंगे ये ग्लोबल ट्रिगर्स

Stock Market Today: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर जारी रहेगी तेजी? आज बाजार पर असर डालेंगे ये ग्लोबल ट्रिगर्स

Last Updated on October 7, 2025 9:33, AM by Pawan

Stock Market Today: सप्ताह की शुरुआत से ही ग्लोबल बाजारों में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है. कीमती धातुओं से लेकर अमेरिकी और एशियाई बाजारों तक में नई ऊंचाइयां बन रही हैं. वहीं भारत में कल बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली थी. आज बाजार खुलने से पहले GIFT निफ्टी में हल्की कमजोरी दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर अमेरिका में चल रहे शटडाउन और फंडिंग बिल के टकराव से बाजार की चाल पर असर पड़ सकता है.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. GIFT निफ्टी 30 अंक की नरमी के साथ 25,150 के पास ट्रेड कर रहा है. Dow Futures करीब 80 अंक नीचे हैं. वहीं, जापान का निक्केई 400 अंक उछलकर लाइफ हाई पर पहुंच गया है.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • गोल्ड-सिल्वर Life High पर

 

    • डाओ की तेजी पर ब्रेक, नैस्डैक और S&P नए शिखर पर बंद

 

    • US में 6 दिनों से शटडाउन जारी, फिर रिजेक्ट हुआ फंडिंग बिल

 

    • FIIs: नेट `2183 Cr बिकवाली, DIIs 29 दिनों से खरीदार

 

    • 2 मेगा IPO: Tata Capital और LG Electronics

 

    • आज Fabtech, Glottis लिस्ट होंगी

 

अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड क्लोजिंग

अमेरिकी शेयर बाजारों ने एक बार फिर नई ऊंचाइयां छुईं. Nasdaq और Russell 2000 ने इंट्राडे में लाइफ हाई बनाया और रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. S&P 500 लगातार सातवें दिन तेजी के साथ रिकॉर्ड क्लोजिंग पर बंद हुआ. हालांकि, Dow Jones की छह दिन की तेजी पर ब्रेक लगा और यह 60 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. मजबूत टेक और स्मॉलकैप शेयरों ने बाजार को सहारा दिया, जबकि शटडाउन संकट ने थोड़ी चिंता बढ़ाई.

अमेरिका में शटडाउन संकट जारी

अमेरिका में सरकारी शटडाउन का संकट गहराता जा रहा है. अब तक 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है. सीनेट में हुई पांचवीं वोटिंग में भी फंडिंग बिल रिजेक्ट हो गया. इस राजनीतिक गतिरोध से अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड पर असर दिख सकता है.

FIIs-DIIs का एक्शन

भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है. कल की शानदार तेजी के बावजूद FIIs ने कैश मार्केट में ₹314 करोड़ की छोटी बिकवाली की. डेरिवेटिव और अन्य सेगमेंट मिलाकर कुल नेट सेलिंग ₹2,183 करोड़ की रही. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) लगातार खरीदारी जारी रखे हुए हैं- उन्होंने लगातार 29वें दिन ₹5,000 करोड़ की बड़ी रकम बाजार में डाली.

सोना-चांदी ने छुए नए शिखर

भारत के कमोडिटी बाजार में कीमती धातुओं ने रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छू लिया है. चांदी ने ₹1,46,975 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. पिछले 10 दिनों में चांदी ₹22,000 तक महंगी हुई है. लगातार सातवें हफ्ते चांदी में साप्ताहिक तेजी दर्ज हुई है,जो पिछले 5 साल में पहली बार हुआ है.

वहीं सोना भी 550 रुपए चढ़कर ₹1,18,100 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड ने $3,950 प्रति औंस का नया हाई बनाया, जबकि सिल्वर 14 साल की ऊंचाई पर पहुंची.

कच्चे तेल में तेजी

क्रूड ऑयल में भी मजबूती जारी है. ब्रेंट क्रूड करीब 1.5% चढ़कर $65 के ऊपर पहुंच गया है. एनर्जी शेयरों पर आज इसका असर देखने को मिल सकता है.

आज के लिए मार्केट ट्रिगर्स

सोना-चांदी और क्रूड में तेजी का असर कमोडिटी शेयरों पर दिखेगा. अमेरिकी बाजारों की रिकॉर्ड क्लोजिंग से सेंटीमेंट पॉजिटिव रहेगा. शटडाउन संकट और फंडिंग बिल अस्वीकृति ग्लोबल वोलैटिलिटी बढ़ा सकती है. FIIs की लगातार बिकवाली पर बाजार की नजर रहेगी. घरेलू कंपनियों के तिमाही अपडेट्स और आने वाले IPOs से सेक्टोरल एक्शन देखने को मिलेगा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top