Last Updated on October 6, 2025 19:42, PM by Pawan
देश की बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी JNK India Limited ने सोमवार को बड़ी घोषणा की. कंपनी को उसकी कोरियाई प्रमोटर कंपनी JNK Global Co. Ltd. (Korea) से एक “Ultra-Mega” ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर भारत में एक प्रमुख रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए Cracker Furnace Package से जुड़ा हुआ है.
कंपनी ने यह जानकारी 6 अक्टूबर 2025 को BSE और NSE को सौंपी गई अपनी आधिकारिक फाइलिंग में दी. बड़ी बात ये है कि कंपनी को ऑर्डर मिलते है शेयरों में अपर सर्किट लग गई. स्टॉक ओपन हुआ 278 रुपए पर, लेकिन जैसे ही कंपनी के ऑर्डर की बात बाहर आई इसमें 10% का अपर सर्किट लग गया और शेयर का भाव 305 रुपए पर पहुंच गया.
क्या है ऑर्डर का विवरण
JNK India को यह ऑर्डर JNK Global Korea से मिला है, जो इसकी प्रमोटर कंपनी भी है. कंपनी इस प्रोजेक्ट के तहत JNK Global को सपोर्ट सर्विसेज और सप्लाई ऑफ इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराएगी. ऑर्डर की कैटेगरी “Ultra-Mega” बताई गई है, यानी इसका मूल्य ₹1,000 करोड़ से अधिक है. प्रोजेक्ट की डिलीवरी टाइमलाइन 2 फरवरी 2028 तक तय की गई है. इसका मतलब यह है कि आने वाले ढाई सालों तक यह प्रोजेक्ट कंपनी के रेवेन्यू में बड़ा योगदान देगा.
क्या है ‘अल्ट्रा-मेगा’ कैटेगरी
कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि वह अपने प्रोजेक्ट्स को वैल्यू के हिसाब से पांच कैटेगरीज में बांटती है-
Significant (₹0-100 करोड़)
Large (₹100-300 करोड़)
Major (₹300-600 करोड़)
Mega (₹600-1000 करोड़)
Ultra-Mega (₹1000 करोड़ से अधिक)
इस कैटेगरी में आने वाले प्रोजेक्ट कंपनी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं क्योंकि ये लंबे समय के लिए स्थिर बिजनेस और उच्च राजस्व लाते हैं.
क्या कह रही है कंपनी
JNK India ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया है कि JNK Global, कंपनी की प्रमोटर इकाई है. हालांकि, यह लेनदेन पूरी तरह ‘आर्म्स लेंथ बेसिस’ पर किया गया है. यानी इस कॉन्ट्रैक्ट में कोई वित्तीय या व्यक्तिगत हितों का टकराव नहीं है. कंपनी ने कहा कि इस कॉन्ट्रैक्ट की शर्तें पूरी तरह से बाजार दरों के अनुरूप हैं और यह सामान्य व्यावसायिक प्रक्रिया के तहत प्राप्त किया गया है.
कंपनी के सेक्रेटरी ने दी जानकारी
JNK India के कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर अशिष सोनी ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी की भविष्य की ग्रोथ के लिए अहम साबित होगा. उन्होंने कहा, “हमें JNK Global Korea से यह महत्वपूर्ण अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर प्राप्त हुआ है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम भारत के एक प्रमुख रिफाइनरी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं.”
JNK India का बिजनेस मॉडल
JNK India Limited, जिसका हेड ऑफिस ठाणे (महाराष्ट्र) में है, एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कंपनी है. यह कंपनी मुख्य रूप से फर्नेस, बॉयलर, हीट एक्सचेंजर और इंडस्ट्रियल फायरिंग सिस्टम के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और इंस्टॉलेशन का काम करती है. कंपनी देश और विदेश दोनों बाजारों में काम करती है और इसकी पहचान रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल और ऑयल-गैस सेक्टर में मजबूत मानी जाती है.
JNK Global से साझेदारी
JNK Global, दक्षिण कोरिया स्थित कंपनी है और यह JNK India की प्रमोटर इकाई भी है. दोनों कंपनियां मिलकर भारत और एशियाई बाजारों में कई रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं. इस नए ऑर्डर के बाद दोनों कंपनियों के सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.
2028 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
रिफाइनरी प्रोजेक्ट के Cracker Furnace Package के लिए कंपनी फरवरी 2028 तक डिलीवरी पूरी करेगी. इस प्रोजेक्ट से न केवल JNK India के ऑर्डर बुक में बड़ा इजाफा होगा, बल्कि आने वाले तीन वर्षों के राजस्व पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा. कंपनी का मानना है कि यह प्रोजेक्ट भारत के औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में योगदान देगा और घरेलू स्तर पर इंजीनियरिंग क्षमता को बढ़ाएगा.
निवेशकों के काम की बात
यह नया ऑर्डर JNK India के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है. पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं और यह नया कॉन्ट्रैक्ट उसकी ग्लोबल मौजूदगी और बिजनेस स्ट्रेंथ को और बढ़ाएगा.
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह ऑर्डर JNK India के ऑर्डर बुक, रेवेन्यू विजिबिलिटी और ऑपरेशनल कैश फ्लो को मजबूत करेगा, जिससे शेयर में आने वाले महीनों में सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है.
खबर से जुड़े FAQs
1. JNK India को नया ऑर्डर किस कंपनी से मिला है?
कंपनी को यह ऑर्डर कोरिया की JNK Global Co. Ltd. से मिला है.
2. यह ऑर्डर किस प्रोजेक्ट से जुड़ा है?
यह भारत में एक रिफाइनरी प्रोजेक्ट के Cracker Furnace Package से जुड़ा हुआ है.
3. ऑर्डर की वैल्यू कितनी है?
यह “Ultra-Mega” कैटेगरी में आता है, यानी ₹1,000 करोड़ से अधिक का है.
4. क्या यह लेनदेन संबंधित पार्टी ट्रांजैक्शन है?
हां, यह संबंधित पार्टी ट्रांजैक्शन है, लेकिन पूरी तरह आर्म्स लेंथ बेसिस पर हुआ है.
5. प्रोजेक्ट कब तक पूरा किया जाएगा?
कंपनी फरवरी 2028 तक इस प्रोजेक्ट की डिलीवरी पूरी करेगी.
