Uncategorized

KEC International को मिला ₹1102 करोड़ के नए प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर, कई सेक्टर्स में बढ़ी कंपनी की पकड़

KEC International को मिला ₹1102 करोड़ के नए प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर, कई सेक्टर्स में बढ़ी कंपनी की पकड़

Last Updated on October 6, 2025 19:47, PM by Pawan

भारत की बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KEC International Ltd. ने सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को बताया कि उसे कुल ₹1,102 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर कंपनी के कई व्यवसायिक सेगमेंट- सिविल, ट्रांसपोर्टेशन, ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) और केबल्स एंड कंडक्टर्स में मिले हैं.

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि सभी नए ऑर्डर सामान्य व्यवसायिक प्रक्रिया के तहत प्राप्त हुए हैं और इससे कंपनी की मल्टी-सेगमेंट उपस्थिति और ऑर्डर बुक दोनों मजबूत होंगे.

सिविल बिजनेस में मिला बड़ा पावर प्रोजेक्ट

कंपनी के सिविल डिवीजन को एक प्रमुख निजी कंपनी से 150 मेगावॉट के थर्मल पावर प्लांट के सिविल और स्ट्रक्चरल वर्क्स का प्रतिष्ठित ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर KEC के लिए खास है क्योंकि इससे कंपनी ने बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज (B&F) सेगमेंट में अपनी मौजूदगी और ग्राहक आधार को और मजबूत किया है. कंपनी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए स्ट्रैटेजिक महत्व रखता है और इससे थर्मल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कंपनी की क्षमता और बढ़ेगी.

ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस में रेलवे ‘कवच’ सिस्टम से जुड़ा ऑर्डर

 

KEC के ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट को ‘Train Collision Avoidance System (TCAS)’ यानी ‘कवच’ प्रोजेक्ट के तहत ऑर्डर मिला है. यह भारतीय रेलवे की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक अहम इनिशिएटिव है. इस सिस्टम का उद्देश्य ट्रेनों के बीच टक्कर की संभावना को खत्म करना है. कंपनी का कहना है कि इन प्रोजेक्ट्स से भारतीय रेल की सुरक्षा और ऑपरेशनल एफिशिएंसी दोनों में सुधार होगा.

T&D बिजनेस में इंटरनेशनल सफलता

कंपनी को अमेरिका और मिडल ईस्ट में ट्रांसमिशन टावर, हार्डवेयर और पोल्स की सप्लाई के ऑर्डर मिले हैं. KEC International का T&D सेगमेंट वैश्विक स्तर पर कंपनी की सबसे बड़ी ताकतों में से एक है. इन ऑर्डर्स से कंपनी की इंटरनेशनल मार्केट में मौजूदगी और भी मजबूत हो जाएगी और राजस्व में स्थिरता आएगी.

विदेशी ऑर्डर

कंपनी के केबल्स एंड कंडक्टर्स बिजनेस ने भारत और ओवरसीज मार्केट से विभिन्न प्रकार की केबल्स और कंडक्टर्स की सप्लाई के लिए ऑर्डर हासिल किए हैं. इससे कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क और एक्सपोर्ट बिजनेस दोनों को बढ़ावा मिलेगा.

कंपनी के मैनेजमेंट ने क्या कहा?

KEC International के MD और CEO, विमल केजरीवाल ने कहा, “हम अपने विभिन्न बिजनेस सेगमेंट्स में मिले इन ऑर्डर्स से बेहद खुश हैं. हमारे सिविल बिजनेस ने B&F सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है, वहीं ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस रेलवे कवच सिस्टम जैसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स में गति पकड़ रहा है. इन प्रोजेक्ट्स के साथ हमारा YTD ऑर्डर इंटेक अब करीब ₹12,800 करोड़ हो गया है.”

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी का लक्ष्य आने वाले वर्षों में मल्टी-सेगमेंट ग्रोथ और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन एक्सपेंशन पर रहेगा, ताकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में इसकी हिस्सेदारी और बढ़ाई जा सके.

क्या करती है कंपनी

KEC International Ltd. एक ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर EPC (Engineering, Procurement, and Construction) कंपनी है, जो पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, सिविल, ट्रांसपोर्टेशन, रिन्यूएबल्स, ऑयल एंड गैस पाइपलाइंस, और केबल्स एंड कंडक्टर्स जैसे सेगमेंट्स में काम करती है.

कंपनी का संचालन 110 से अधिक देशों में फैला है और यह RPG ग्रुप की प्रमुख कंपनी है. RPG Enterprises की स्थापना 1979 में हुई थी और इसका टर्नओवर करीब US$ 5.2 बिलियन है. ग्रुप के कारोबार में इंफ्रास्ट्रक्चर, टायर्स, फार्मा, आईटी और इनोवेशन-आधारित टेक्नोलॉजी बिजनेस शामिल हैं.

आगे की राह

KEC International के इन नए ऑर्डर्स से यह स्पष्ट है कि कंपनी न सिर्फ भारत में बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर भी तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी के पास अलग-अलग सेक्टर्स में मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन है और इसका YTD ऑर्डर इंटेक ₹12,800 करोड़ तक पहुंचना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में इसका प्रदर्शन और मजबूत रहने वाला है.

खबर से जुड़े FAQs

1. KEC International को कितने का नया ऑर्डर मिला है?

कंपनी को ₹1,102 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं.

2. ये ऑर्डर किन-किन सेगमेंट्स से जुड़े हैं?

सिविल, ट्रांसपोर्टेशन, ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, और केबल्स एंड कंडक्टर्स से जुड़े हैं.

3. सिविल बिजनेस का नया प्रोजेक्ट क्या है?

150 मेगावॉट के थर्मल पावर प्लांट के सिविल और स्ट्रक्चरल वर्क्स का प्रोजेक्ट मिला है.

4. ‘कवच’ प्रोजेक्ट क्या है?

यह रेलवे का Train Collision Avoidance System है, जो ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाता है.

5. KEC International किस ग्रुप की कंपनी है?

यह RPG Group की प्रमुख कंपनी है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top