Last Updated on October 6, 2025 8:45, AM by Pawan
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी टाटा कैपिटल का आईपीओ आज यानी 6 अक्टूबर से खुल जाएगा। निवेशक 8 अक्टूबर तक इसके लिए बोली लगा सकेंगे। यह आईपीओ कुल 15,511 करोड़ रुपये का है। इसमें शेयरों की कीमत 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। इस आईपीओ में 6,846 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही, मौजूदा शेयरधारक 8,665 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, जिसे ऑफर फॉर सेल (OFS) कहते हैं। कंपनी के शेयर 13 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।
कंपनी को हुआ प्रॉफिट
वित्तीय वर्ष 2023 से 2025 के बीच कंपनी के ऋण पोर्टफोलियो में 37.3% की मजबूत वार्षिक चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ोतरी हुई। खुदरा और एसएमई लोन में अच्छी वृद्धि के कारण यह संभव हुआ।वित्तीय वर्ष 2025 में, कंपनी ने 3,665 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 28,313 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 56% ज्यादा है। कंपनी का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 5.2% था। सकल और शुद्ध स्टेज 3 ऋण अनुपात क्रमशः 2.1% और 1% थे, जो इस क्षेत्र में सबसे अच्छे माने जाते हैं। टाटा कैपिटल की संपत्ति की गुणवत्ता, विविध ऋण पोर्टफोलियो और AAA-रेटेड क्रेडिट प्रोफाइल को इसकी मुख्य ताकत माना जाता है।
क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?
आनंद राठी के विश्लेषकों ने इस आईपीओ को ‘सब्सक्राइब- लॉन्ग टर्म’ रेटिंग दी है। उन्होंने कहा कि टाटा कैपिटल टाटा ग्रुप की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी है। इसके पास ऋण उत्पादों का सबसे व्यापक पोर्टफोलियो है। साथ ही, इसका वितरण नेटवर्क भी मजबूत है, जिसमें भौतिक शाखाएं और डिजिटल प्लेटफॉर्म दोनों शामिल हैं।
ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि आईपीओ की कीमत पूरी तरह से तय की गई है। लेकिन, कंपनी के बड़े पैमाने, मजबूत ब्रांड और डिजिटल-फर्स्ट ऋण रणनीति को देखते हुए, यह लंबे समय के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करता है।
केनरा बैंक ने भी जताया भरोसा
केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने भी इसी तरह का भरोसा जताया है। उन्होंने भी लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने कहा कि टाटा कैपिटल भारत के तेजी से बढ़ते एनबीएफसी क्षेत्र में अच्छी स्थिति में है। इसे टाटा ग्रुप जैसे मजबूत माता-पिता का समर्थन प्राप्त है। इसके पास एक विविध पोर्टफोलियो है, यह समझदारी से जोखिम का प्रबंधन करती है और AI-संचालित परिचालन दक्षता का उपयोग करती है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हमारे नही, हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
