Last Updated on October 5, 2025 9:20, AM by Pawan
Hindustan Copper Update: देश की इकलौती तांबा खनन कपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड पर वीकेंड में बड़ा अपडेट आया है. मिनिरत्न पीएसयू ने शेयर बाजार को दी जानकारी दी है कि प्रोडक्शन बढ़ाने की अपनी महत्वकांक्षी योजना में से एक में बड़ी सफलता हासिल की है. सरकारी कंपनी ने झारखंड के जमशेदपुर में डिस्ट्रिक्ट कमिशनर के साथ झारखंड के केंदडीह तांबा खदान के लिए लीड डीड पर साइन किए हैं. यह लीज 20 साल के लिए हैं. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है.
जल्द शुरू हो सकता है प्रोडक्शन
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह समझौता केंदडीह खदान को फिर से खोलने और वहां से तांबे का प्रोडक्शन शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं.
20 साल के लिए लीज को बढ़ाया
-
- कंपनी के मुताबिक, यह इस क्षेत्र में तांबे के प्रोडक्शन की बढ़ोतरी के लिए रणनीतिक महत्व रखता है. केंदडीह खदान को वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही तक फिर से शुरू करने की उम्मीद है.
-
- कंपनी ने 19 सितंबर 2025 को अपनी एक महत्वपूर्ण खदान राखा के लिए भी लीज को 20 साल के लिए बढ़वाया था. झारखंड स्थित ये दोनों खदानें HCL की खनन कैपिसिटी को मौजूदा 4 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) से बढ़ाकर 12.2 MTPA करने की योजना है.
प्रोडक्शन 12.2 मिलियन टन प्रति वर्ष का टारगेट
हिंदुस्तान कॉपर अपनी खनन क्षमता को वित्त वर्ष 2030-31 तक 12.2 मिलियन टन प्रति वर्ष तक ले जाने का टारगेट लेकर चल रही है. कंपनी ने राखा खदान को फिर से खोलने के लिए एक एमडीओ भी नियुक्त किया है.
केंदडीह में 116.97 मिलियन टन अयस्क भंडार
-
- केंदडीह में 116.97 मिलियन टन और राखा में 229.26 मिलियन टन का अयस्क भंडार है.
- केंदडीह में 116.97 मिलियन टन और राखा में 229.26 मिलियन टन का अयस्क भंडार है.
-
- वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 2071 करोड़ रुपए का अब तक अपना सबसे अधिक रेवेन्यू दर्ज किया था.
- वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 2071 करोड़ रुपए का अब तक अपना सबसे अधिक रेवेन्यू दर्ज किया था.
-
- चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी ने 516.37 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और 179.36 करोड़ रुपए का कर-पूर्व लाभ (PBT)दर्ज किया है.
झारखंड की प्रमुख खदानें: एक नजर में
खदान का नाम | लीज एरिया (हेक्टेयर में) |
अयस्क भंडार (मिलियन टन में)
|
केंदडीह (Kendadih) | 1139.6 |
116.97 (@1.04% Cu)
|
राखा (Rakha) | 785.091 |
229.26 (@0.85% Cu)
|
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में हिंदुस्तान कॉपर का शेयर BSE पर 0.87% या 2.90 अंकों की तेजी के साथ 338.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.70% या 2.35 अंक चढ़कर 337.65 रुपए पर बंद हुआ है. मिनिरत्न पीएसयू का 52 वीक हाई 351.25 और 52 वीक लो 183.82 रुपए था. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 36.48% तक चढ़ चुका है. पिछले 6 महीने में 65.31% और सालभर में 36.48% तक रिटर्न दिया है. हिंदुस्तान कॉपर का मार्केट कैप 32.68 हजार करोड़ रुपए है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सवाल: हिंदुस्तान कॉपर से जुड़ी ताजा खबर क्या है?
जवाब: हिंदुस्तान कॉपर ने 4 अक्टूबर 2025 को झारखंड में केंदडीह तांबा खदान के लिए 20 साल की लीज हासिल की है.
सवाल: HCL की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की क्या योजना है?
जवाब: कंपनी का लक्ष्य अपनी खनन क्षमता को मौजूदा लगभग 4 MTPA से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2030-31 तक 12.2 MTPA करना है.
सवाल: केंदडीह और राखा खदानों में कितना तांबा अयस्क भंडार है?
जवाब: केंदडीह में 116.97 मिलियन टन और राखा में 229.26 मिलियन टन का अयस्क भंडार है.
सवाल: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में HCL का प्रदर्शन कैसा रहा?
जवाब: वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी ने ₹516.37 करोड़ का राजस्व और ₹179.36 करोड़ का कर-पूर्व लाभ दर्ज किया.
सवाल: ये खदान लीज कंपनी के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं?
जवाब: ये लीज कंपनी को बंद पड़ी खदानों को फिर से खोलने और अपनी उत्पादन विस्तार योजनाओं को पूरा करने में सक्षम बनाएंगी.
