Markets

Kotak Mahindra Bank Shares: Q2 में नेट एडवांसेज 16% बढ़कर ₹4.62 लाख करोड़ रहा, डिपॉजिट्स 15% उछला

Kotak Mahindra Bank Shares: Q2 में नेट एडवांसेज 16% बढ़कर ₹4.62 लाख करोड़ रहा, डिपॉजिट्स 15% उछला

Last Updated on October 4, 2025 18:19, PM by Pawan

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने शनिवार 4 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही को लेकर एक कारोबार अपडेट जारी किया है। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसके नेट एडवांसेज और डिपॉजिट्स में मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई है। इसके चलते बैंक के सितंबर तिमाही के नतीजे मजबूत रहने की उम्मीद जगी है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका नेट एडवांसेज बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह सालाना आधार पर 15.8% और तिमाही आधार पर 4% की बढ़त दिखाता है। वहीं बैंक का औसत नेट एडवांसेज सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 4.47 लाख करोड़ रुपये रहा।

डिपॉजिट्स का प्रदर्शन

कोटक महिंद्रा बैंक के कुल डिपॉजिट्स सितंबर तिमाही में 5.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचे, जो पिछले साल की इसी अवधि से 14.6% ज्यादा और जून तिमाही के मुकाबले 3.1% अधिक है। औसत टोटल डिपॉजिट्स भी सितंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 5.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 14.4% और तिमाही आधार पर 3.7% की बढ़त है।

CASA डिपॉजिट्स में सुधार

बैंक के लो-कॉस्ट CASA डिपॉजिट्स (करंट अकाउंट और सेविंग्स अकाउंट) में भी अच्छा सुधार देखने को मिला। CASA डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 11.2% और तिमाही आधार पर 6.7% बढ़कर 2.23 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं।

जून तिमाही के कैसे रहे थे नतीजे?

इससे पहले जून तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 57.5 फीसदी घटकर 3,281.7 करोड़ रुपये रहा था, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,250 करोड़ रुपये था। यह दलाल स्ट्रीट के जताए अनुमान 3,442 करोड़ रुपये से भी कम रहा था।

हालांकि बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में बढ़ोतरी देखी गई। जून तिमाही में बैंक का NII सालाना आधार पर 6.1 फीसदी बढ़कर 7,249 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 6,842 करोड़ रुपये से 6.1% अधिक है।

कोटक महिंद्रा बैंक का ग्रॉस NPA जून तिमाही में बढ़कर 6,637.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 6,134 करोड़ रुपये रहा था। NPA रेशियो भी बढ़कर 1.48% हो गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 1.42% रहा था।

शेयरों का हाल

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शुक्रवार 3 अक्टूबर को बीएसई पर 1.84 फीसदी की तेजी के साथ 2,100.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में इस शेयर में 8 फीसदी की तेजी आई है। वहीं साल 2025 में अब तक यह शेयर करीब 17 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top