Last Updated on October 4, 2025 14:43, PM by Pawan
ई दिल्ली: आईपीओ मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए अगला हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है। इस दौरान अलग-अलग सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं जिनका कुल साइज 28,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इनमें टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ सबसे बड़े होंगे। इसके अलावा दवा कंपनी Rubicon Research और Anantam Highways Trust InvIT भी अपना ऑफर ला रही हैं। ये सभी आईपीओ मेनबोर्ड के हैं।टाटा कैपिटल का आईपीओ सबसे खास ऑफर होगा। यह आईपीओ इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ है जिसका साइज 15,512 करोड़ रुपये का है। यह 6 अक्टूबर को खुलेगा और 8 अक्टूबर को बंद होगा। इसके शेयर की कीमत 310 रुपये से 326 रुपये के बीच तय की गई है। टाटा कैपिटल एक एनबीएफसी है। यह कंपनी आम लोगों और बड़ी कंपनियों को कर्ज देती है। इसका कर्ज देने का काम बहुत मजबूत है। जानकार मानते हैं कि इसमें निवेशकों की अच्छी रुचि होगी। इसकी वजह टाटा ग्रुप का शानदार रिकॉर्ड है। साथ ही इस सेक्टर में भी आगे अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
एलजी का आईपीओ
टाटा कैपिटल के एक दिन बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भी अपना आईपीओ ला रही है जो 11,607 करोड़ रुपये का होगा। यह 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसके एक शेयर की कीमत 1,080 रुपये से 1,140 रुपये के बीच रखी गई है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत की सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है। यह कंपनी विदेशी है। भारत में यह किसी विदेशी कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी की सबसे बड़ा लिस्टिंग होगी।
मेनबोर्ड पर एक और आईपीओ अगले हफ्ते आ रहा है। यह Rubicon Research नाम की फार्मा कंपनी का है। यह कंपनी अपने आईपीओ से 1,377 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह इश्यू 9 अक्टूबर को खुलेगा और 13 अक्टूबर को बंद होगा। इसके शेयर का दाम 461 रुपये से 485 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मेनबोर्ड पर Anantam Highways Trust InvIT भी अपना ऑफर ला रही है। यह 400 करोड़ रुपये का आईपीओ होगा जो 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। यह निवेशकों को भारत की सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में निवेश का मौका देगा।
