Last Updated on October 4, 2025 13:11, PM by Khushi Verma
बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए ANAND RATHI WEALTH के JOINT CEO फिरोज अजीज ने कहा कि बैंक निफ्टी लीड ले रही है। आरबीआई ने काफी प्रोग्रेसिव कदम उठाए है। जिसके चलते बैंक निफ्टी में मोमेंटम बना है। बैंक निफ्टी में वैल्यूएशन काफी अच्छी है जहां एक सस्टेनेबल रैली देखने को मिल सकती है। MPC की मीटिंग के बाद बैंक शेयरों पर काफी बुलिश नजरिया बना है। ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए फिरोज अजीज ने कहा कि जीएसटी की खबर के बाद इस सेक्टर में सस्टेनेबल रैली देखने को मिल सकती है। यह इंडेक्स निफ्टी के मुकाबले 4-5 फीसदी की अल्फा रैली दिखा सकता है।
कंज्मशन में बुलिश
फिरोज अजीज ने आगे कहा कि कंज्मशन थीम में तेजी की वजह केवल जीएसटी दरों में कटौती को नहीं माना जा सकता है। सरकार द्वारा नई टैक्स रिजीम, टैक्स स्लैब में बदलाव के जरिए लोगों के हाथ में पैसे बचे। कंज्मशन को बूस्ट देने के लिए काफी स्ट्रक्चरल बदलाव हुए है। लिहाजा इस सेक्टर में बुलिश नजरिया बना हुआ है। इस सेक्टर का बीता समय भले इसके लिए बेहतर ना रहा है लेकिन आने वाला समय इसके लिए बेहतरीन होगा।
कैपिटल मार्केट शेयरों में बुलिश नजरिया बना हुआ है। इस सेक्टर में एसेट मैनेजमेंट कंपनी, इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजेमेंट कंपनी, वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी उनमें से कोई भी बेट जो निफ्टी में जाएगा उसको लेकर अपने पोर्टफोलियों में रखें।
डिफेंस शेयरों से रहें दूर
डिफेंस शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि डिफेंस सेक्टर को हम इजी टू बाय सेक्टर नहीं मानते। डिफेंस एक साइक्लिकल सेक्टर हैं। इस सेक्टर से हम दूर रहने की सलाह देते है। क्योंकि इसका रिस्क रिवॉर्ड फेवरलेब नहीं होता है।
