Uncategorized

Anil Singhvi Market Strategy: बाजार दूसरे दिन जारी रहेगी तेजी? निफ्टी के लिए ‘Make or Break’ वाला दिन- ये रहेगा ट्रेड सेटअप | Zee Business

Anil Singhvi Market Strategy: बाजार दूसरे दिन जारी रहेगी तेजी? निफ्टी के लिए ‘Make or Break’ वाला दिन- ये रहेगा ट्रेड सेटअप | Zee Business

Last Updated on October 3, 2025 8:48, AM by Khushi Verma

 

Anil Singhvi Market Strategy: शेयर बाजार में आज हफ्ते का आखिरी ट्रेडिंग सेशन है. ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव क्यूज़ मिल रहे हैं. हालांकि गिफ्ट निफ्टी 30 से 40 अंकों की गिरावट के साथ चल रहा था. बाजार में बुधवार को तेजी लौटी थी, क्योंकि RBI MPC में बैंकिंग सेक्टर को लेकर हुई कुछ घोषणाएं बाजार को अच्छी लगी थीं, ऐसे में देखना होगा कि आज बाजार तेजी जारी रखता है या नहीं. बैंक निफ्टी की लीडरशिप आज भी जारी रह सकती हैं. ऐसे में आइए अनिल सिंघवी से बाजार का सेटअप और इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए उनकी स्ट्रैटेजी जानते हैं.

बैंक निफ्टी में बना रहेगा जोश

लगातार तीसरे दिन बैंक निफ्टी बाजार का लीडर बना रहा. आरबीआई पॉलिसी ने भी इसमें जोश भर दिया. एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े स्टॉक्स ओवरसोल्ड लेवल से सही समय पर उछले. फिलहाल बैंक निफ्टी 55,000 के ऊपर है, तो चिंता की कोई बात नहीं. इंट्राडे सपोर्ट 55,000-55,150 पर है, जबकि रुकावट 55,650-55,825 की रेंज में देखने को मिलेगी.

क्या निफ्टी पार करेगा 25,000?

आज का सेशन निफ्टी के लिए ‘Make or Break’ है. हरे निशान में बंद होना जरूरी है. बड़े मूव से पहले बाजार थोड़ा समय बिताएगा. अब निफ्टी के लिए 24,500-24,600 मजबूत सपोर्ट जोन है, जबकि 25,000-25,150 ऊपरी रेंज बनी रहेगी.

इन सेक्टर्स में दिखेगा मौका

Add Zee Business as a Preferred Source

कॉपर और जिंक की मजबूती से मेटल स्टॉक्स में तेजी की उम्मीद है. सम्मान कैपिटल की डील एनबीएफसी और छोटे कमजोर बैंकों के लिए अच्छी खबर है. प्राइवेट बैंकों में भी निचले स्तर पर खरीदारी का मौका रहेगा. वहीं अच्छे आंकड़ों के दम पर ऑटो और रिटेल शेयरों को सपोर्ट मिल सकता है. कच्चे तेल की गिरावट से ऑयल कंपनियों में भी खरीदारी देखी जा सकती है.

आज के लिए अहम संकेत

Global: Positive

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Neutral

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 24725-24800 Support zone, below that 24600-24650 strong Buy zone

Nifty 24875-24975 Higher zone, above that 25000-25150 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 55000-55150 Support zone, below that 54650-54800 strong Buy zone

Bank Nifty 55500-55650 Higher zone, above that 55725-55850 strong Sell zone

FIIs Long position at 7% Vs 6%

Nifty PCR at 1.18 Vs 0.91

Bank Nifty PCR at 1.13 Vs 1.00

INDIA VIX down by 7% at 10.29

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday SL 24700 n Closing SL 24600

Bank Nifty Intraday n Closing SL 54950

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 24900

Bank Nifty Intraday n Closing SL 55550

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Buy Nifty is 24635-24735:

SL 24575 Tgt 24800, 24835, 24865, 24915, 24950, 25000

Best range to Sell Nifty is 24900-25025:

SL 25150 Tgt 24865, 24835, 24800, 24735, 24650, 24600

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 55000-55150 range:

Strict SL 54900 Tgt 55350, 55400, 55500, 55575, 55650, 55725

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 55500-55650 range:

Strict SL 55850 Tgt 55400, 55350, 55275, 55175, 55050, 55000

F&O Ban Update:

New In Ban: RBL Bank

Already In Ban: Sammaan Capital

Out Of Ban: Nil

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top