Uncategorized

IPO in October 2025: ₹440000000000 के IPO आने को तैयार, अक्टूबर में बनेगा नया रेकॉर्ड, पैसा कमाने के लिए रहें तैयार

IPO in October 2025: ₹440000000000 के IPO आने को तैयार, अक्टूबर में बनेगा नया रेकॉर्ड, पैसा कमाने के लिए रहें तैयार

Last Updated on October 2, 2025 10:42, AM by Khushi Verma

Upcoming IPO in October: अक्टूबर में आईपीओ का रेकॉर्ड बनने जा रहा है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस महीने कंपनियां आईपीओ के जरिए करीब 5 अरब डॉलर की रकम जुटाएंगी।

अक्टूबर में रेकॉर्ड रकम के आईपीओ
 
नई दिल्ली: भारत का आईपीओ बाजार अक्टूबर में एक नया रेकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक कंपनियों को इस महीने 5 अरब डॉलर (करीब 44.33 हजार करोड़ रुपये) से ज्यादा की रकम जुटाने की उम्मीद है। यह दिखाता है कि निवेशकों की रुचि बहुत ज्यादा है। भारत दुनिया के सबसे व्यस्त शेयर बाजारों में से एक है। अगर आप आईपीओ के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो इनमें निवेश के लिए पैसा तैयार रखें।इस महीने यानी अक्टूबर में टाटा कैपिटल (Tata Capital Ltd) और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics) के आईपीओ आ रहे हैं। टाटा कैपिटल इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। वहीं एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। ये आईपीओ अरबों डॉलर के होंगे। इन बड़े सौदों से यह भरोसा बढ़ रहा है कि भारत का 5 ट्रिलियन डॉलर का शेयर बाजार इतनी बड़ी रकम आसानी से संभाल सकता है। भले ही अमेरिकी टैरिफ और कम कमाई के कारण भारतीय शेयर बाजार दूसरे एशियाई बाजारों से थोड़ा पीछे चल रहे हों, फिर भी यह भरोसा बना हुआ है।

क्यों आ रही आईपीओ की तेजी?

आईपीओ की यह तेजी घरेलू म्यूचुअल फंडों से आ रहे मजबूत निवेश के कारण है। इस निवेश ने विदेशी निवेशकों के बाहर जाने के असर को कम किया है। अनिश्चित वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत बैंकरों के लिए एक उम्मीद की किरण बन गया है। जेफरीज फाइनेंशियल ग्रुप और जेपी मॉर्गन जैसी कंपनियां मान रही हैं कि यह तेजी पिछले साल की तरह बनी रहेगी। पिछले साल भारतीय आईपीओ ने रेकॉर्ड 21 अरब डॉलर जुटाए थे।

घरेलू निवेश में बढ़ोतरी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर धीरज रेली ने कहा कि म्यूचुअल फंडों के पास बहुत सारा कैश है। घरेलू निवेश लगातार आ रहा है, जिससे यह कैश बढ़ रहा है। इसने निवेशकों की भूख बढ़ा दी है। बाजार अब इतनी बड़ी रकम जुटाने के लिए तैयार है।

ये बड़े आईपीओ लाइन में

अक्टूबर में आने वाला आईपीओ की लिस्ट बहुत लंबी है। कुछ प्रमुख आईपीओ इस प्रकार हैं:

  • WeWork India Management Ltd. अपना 30 अरब रुपये का आईपीओ 3 अक्टूबर को लाएगी।
  • Tata Capital का आईपीओ 6 अक्टूबर को खुलेगा। इसका इश्यू साइज 155 अरब रुपये है।
  • LG Electronics की भारतीय इकाई भी अगले हफ्ते लगभग 115 अरब रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है।
  • डिजिटल पेमेंट कंपनी Pine Labs Ltd. अक्टूबर के आखिर में 60 अरब रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है।
  • Canara HSBC Life Insurance Co. भी 25 अरब रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।
  • ICICI Prudential Asset Management Co. अपने पब्लिक इश्यू के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही है। यह इश्यू अक्टूबर के अंत तक आ सकता है।

 

आईपीओ में हिस्सा ले रहे विदेशी निवेशक

विदेशी फंडों ने अपना निवेश कम कर दिया है। हालांकि, वे अभी भी आईपीओ में हिस्सा ले रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, भारतीय आईपीओ और प्लेसमेंट में उनका निवेश इस साल 430 अरब रुपये तक गिर गया है। यह पहले 1.2 ट्रिलियन रुपये था। फिर भी, घरेलू निवेश की मजबूती से बाजार को सहारा मिल रहा है।

इस साल अभी तक कितने रुपये जुटाए?

ब्लूमबर्ग द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय कंपनियों ने जनवरी से सितंबर तक आईपीओ के जरिए पहले ही लगभग 11.2 अरब डॉलर जुटा लिए हैं। गोल्डमैन सैश में भारत इक्विटी कैपिटल मार्केट्स के प्रमुख कैलाश सोनी के अनुसार, साल के आखिरी तीन महीनों में 8 अरब डॉलर से 10 अरब डॉलर और जोड़े जा सकते हैं। यह कुल मिलाकर एक बड़ी रकम होगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top