Markets

Vijayadashami Stocks : इस दशहरा इन शेयरों में है सुनहरा मौका, पोर्टफोलियो का अंधेरा करेंगे दूर

Vijayadashami Stocks : इस दशहरा इन शेयरों में है सुनहरा मौका, पोर्टफोलियो का अंधेरा करेंगे दूर

Last Updated on October 1, 2025 15:00, PM by Khushi Verma

Vijayadashami Celebration : देश भर में दशहरा उत्सव की धूम मची है। बुराई पर अच्छाई की जीत का ये पर्व नई शुरुआत के लिए भी जाना जाता है। इस मौके पर अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आपके के लिए ये सही समय हो सकता है। दशहरे पर आज दिग्गज एक्सपर्ट आपको शेयर मार्केट के ऐसे विजय मंत्र बताएंगे, जिससे आपका पोर्टफोलियो रिटर्न से जगमगा उठेगा। ये मंत्र बताने के लिए हमारे साथ हैं मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा, Anand Rathi Shares के नरेंद्र सोलंकी और मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय

सुदीप बंद्योपाध्याय की पसंद

आदित्य विजन (Aditya Vision) :आदित्य विजन में सुदीप बंद्योपाध्याय की 1 साल के 650 रुपए के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है। यह कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर चलाती है। इसका नॉन मेट्रो लोकेशन पर फोकस है। बिहार में इसका 60% मार्केट शेयर है। झारखंड और UP में विस्तार जारी है। कंपनी MP और छत्तीसगढ़ में भी विस्तार कर रही है।

 

ब्लू स्टार (Blue Star) : ब्लू स्टार में सुदीप बंद्योपाध्याय की 1 साल के 2300 रुपए के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है। यह AC और रेफ्रिजरेटर स्पेस की बड़ी कंपनी है। रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रीमियम AC में करीब 15% मार्केट शेयर है। कंपनी पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यूरोप में मौजूदगी बढ़ा रही है। इसको टैक्स राहत, GST कट और फेस्टिव सीजन का फायदा मिलेगा।

अतुल लिमिडेट (ATUL LIMITED) : अतुल लिमिडेट में सुदीप बंद्योपाध्याय की 1 साल के 8000 रुपए के टारगेट के लिए निवेश की सलाह है। उनका कहना है कि पिछली तिमाही में कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। टैरिफ अनिश्चितता के बीच बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है। घरेलू लाइफ साइंस केमिकल का प्रदर्शन अच्छा है। घरेलू परफॉर्मेंस केमिकल कारोबार का मोमेंटम भी अच्छा है। अगले 2 साल के दौरान 25% अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी के एक्सपोर्ट में US का सिर्फ 8% हिस्सा है।

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा की पसंद

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (TITAGARH RAIL SYSTEMS) : अंबरीश बलिगा की टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (TITAGARH RAIL SYSTEMS) में 1 साल के 1120 रुपए के टारगेट के लिए निवेश सलाह है। कंपनी रेलवे वैगन, कोच और हैवी इंजिनियरिंग प्रोडक्ट बनाती है।

आधार हाउसिंग फाइनेंस (AADHAR HSG FIN) : अंबरीश बलिगा की आधार हाउसिंग फाइनेंस (AADHAR HSG FIN) में 1 साल के 640 रुपए के टारगेट के लिए निवेश सलाह है। कंपनी अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस के कारोबार में है। इसके 3 लाख से ज्यादा लोन अकाउंट हैं। इसके पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे थे।

स्टार हेल्थ (star health) : स्टार हेल्थ में भी अंबरीश बलिगा की 1 साल के 540 रुपए के टारगेट के लिए निवेश सलाह है। यह हेल्थ इंश्योरेंस स्पेस की बड़ी प्राइवेट कंपनी है।

नरेंद्र सोलंकी की टॉप पिक्स

इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज (INDIAN METALS AND FERRO ALLOYS) : नरेंद्र सोलंकी की इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज में 1 साल के 1510 रुपए के लक्ष्य के लिए निवेश की सलाह है। यह देश की सबसे बड़ी फेरोक्रोम उत्पादक कंपनी है। स्टेनलेस स्टील की डिमांड बढ़ने से कपनी को फायदा मिलेगा। साल 2026 के मध्य तक क्षमता बढ़ाने पर काम जारी है। साल 2026 के मध्य तक क्षमता 2.84 लाख टन से बढ़कर 3.84 लाख टन होना संभव है। देश में फेरोक्रोम धातु की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) : नरेंद्र सोलंकी की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 1 साल के 450 रुपए के लक्ष्य के लिए निवेश की सलाह है। उनका कहना है कि कंपनी से मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। इसकी ऑर्डर पाइपलाइन मजबूत है। सरकार का एक्सपोर्ट पर फोकस है। इसका रिटर्न रेश्यो बेहतर है। आगे मुनाफे में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी के पास 71600 करोड़ की मजबूत ऑर्डर बुक है। यह ड्रोन और AI स्पेस में क्षमता बढ़ा रही है।

बेलराइज इंडस्ट्रीज (BELRISE IND) : नरेंद्र सोलंकी की बेलराइज इंडस्ट्रीज में 1 साल के 182 रुपए के लक्ष्य के लिए निवेश की सलाह है। यह कंपनी सेफ्टी सिस्टम और इंजीनियरिंग सॉल्यूशन मुहैया कराती है। टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर और 4 व्हीलर के लिए सेफ्टी सिस्टम बनाती है। कंपनी नॉन ऑटोमोटिव प्रोडक्ट भी बनाती है। इसका विस्तार पर फोकस है। भिवंडी प्लांट Q2 से शुरू हो सकता है। कंपनी की 2 साल में 800 करोड़ के कैपेक्स की योजना है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top