Uncategorized

शेयरों पर ले मिलेगा ₹1 करोड़ तक का लोन, डॉलर की तरह ‘इंटरनेशनल प्लेयर’ बनेगा अपना रुपया!

शेयरों पर ले मिलेगा ₹1 करोड़ तक का लोन, डॉलर की तरह ‘इंटरनेशनल प्लेयर’ बनेगा अपना रुपया!

Last Updated on October 1, 2025 17:09, PM by Pawan

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्रेडिट फ्लो को बेहतर बनाने के लिए कुछ बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इसके तहत अब शेयरों के बदले कर्ज लेने की अधिकतम सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही आईपीओ में निवेश के लिए मिलने वाले कर्ज की सीमा भी 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये तक कर दी गई है। ये बदलाव अर्थव्यवस्था में क्रेडिट की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए किए गए हैं।

आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन चली बैठक में लिए गए फैसलों की आज जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लिस्टेड डेट सिक्योरिटीज के बदले कर्ज देने पर लगी रेगुलेटरी सीलिंग को हटाने और बैंकों द्वारा शेयरों के बदले कर्ज देने की सीमा को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है। साथ ही प्रति व्यक्ति IPO फाइनेंसिंग की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का भी प्रपोजल है। इससे वित्तीय बाजार में लिक्विडिटी बढ़ेगी और निवेशकों को अधिक सुविधा मिलेगी।

कर्ज का दायरा

एक और बड़े बदलाव के तहत आरबीआई ने बैंकों के लिए कर्ज देने का दायरा भी बढ़ा दिया है। अब बैंक घरेलू कंपनियों के विलय और अधिग्रहण के लिए भी पैसा दे सकेंगे। इसे बैंकिंग सेक्टर के लिए एक बड़ी राहत माना जा रहा है। इस कदम से डील फाइनेंसिंग अब औपचारिक बैंकिंग सिस्टम में वापस आ सकती है। जानकारों का कहना है कि इससे बैंकों को नए अवसर मिलेंगे और देश की वित्तीय प्रणाली मजबूत होगी।

केंद्रीय बैंक ने साथ ही भारतीय रुपये के वैश्विक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भी कुछ कदम सुझाए हैं। इनमें स्थानीय बैंकों को पड़ोसी देशों के व्यवसायों को रुपये में कर्ज देने की अनुमति देना शामिल है। साथ ही, प्रमुख व्यापारिक साझेदारों की मुद्राओं के लिए आधिकारिक संदर्भ विनिमय दरें तय करना भी इसमें शामिल है। ये उपाय रुपये को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक स्वीकार्य बनाने में मदद करेंगे। रुपये के अंतर्राष्ट्रीयकरण का जिक्र करते हुए मल्होत्रा ने कहा, “हम इस संबंध में लगातार प्रगति कर रहे हैं।”

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top