Markets

Nifty Outlook: 1 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: 1 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Last Updated on October 1, 2025 16:10, PM by Khushi Verma

Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का ट्रेडिंग सेशन काफी अहम रहने वाला है। यह सिर्फ गुरुवार की छुट्टी से पहले का आखिरी ट्रेडिंग दिन नहीं है, बल्कि यह नए महीने, नए सीरीज और मौजूदा वित्त वर्ष के दूसरी छमाही का पहला ट्रेडिंग दिन भी है। इसलिए Nifty के बुल्स काफी सतर्क हैं।

मंगलवार का ट्रेडिंग सेशन कैसा रहा?

मंगलवार का मंथली एक्सपायरी सेशन रेंजबाउंड रहा, लेकिन स्क्रिप्ट वही रही। Nifty ऊंचाई पर खुला, लेकिन बढ़त बरकरार नहीं रख पाया। हर इंट्राडे रिकवरी को बेच दिया गया और इंडेक्स ने एक नया निचला स्तर बनाया।

 

Nifty की गिरावट का सिलसिला अब आठ ट्रेडिंग सत्रों तक बढ़ गया है। मंगलवार को भी Nifty दिन के सबसे निचले स्तर के पास बंद हुआ। सोमवार के 24,604 के लो से नीचे टूटने के बाद मंगलवार को 24,591 का नया इंट्राडे लो बना। यह अब डाउनसाइड के लिए पहला महत्वपूर्ण स्तर बन गया है।

अब RBI गवर्नर पर नजरें

बुधवार के पहले हाफ के ट्रेडिंग सत्र में सभी की नजरें RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा पर होंगी। यह देखने के लिए कि वे फिर से रेपो दर घटाते हैं या मौजूदा स्थिति को स्थिर रखते हुए पहले लिए गए फैसलों के असर का इंतजार करते हैं।

निवेशकों के बीच ज्यादातर ब्याज दर के स्थिर रहने की उम्मीद है। लेकिन गवर्नर की भविष्य की पॉलिसी पर टिप्पणी पर नजरें रहेंगी। अगर ग्रोथ या इंफ्लेशन का अनुमान में कोई बदलाव होता है, तो उसे भी बाजार बेहद ध्यान से देखेगा। RBI की नीति बैंक, ऑटो, NBFC और रियल एस्टेट जैसी ब्याज दर-संवेदनशील स्टॉक्स पर खास असर डालेगी।

ऑटो सेल्स और तिमाही नतीजे

ऑटो कंपनियां सितंबर महीने और दूसरे क्वार्टर के सेल्स नंबर बुधवार से रिपोर्ट करना शुरू करेंगी। ऑटो स्टॉक्स GST दर कटौती के बाद रिकॉर्ड स्तर तक बढ़े थे, जिससे कारें सस्ती हुईं और मांग बढ़ी। अब देखना होगा कि आठ दिन की नवरात्रि, क्या अधिकांश ऑटो कंपनियों के कमजोर क्वार्टर को संतुलित कर पाएगी।

मंगलवार क्वार्टर का अंतिम दिन था और कंपनियां अब अपने तिमाही नतीजों की जानकारी देना शुरू करेंगी। बैंक, FMCG स्टॉक्स, PSUs जैसे Coal India, NMDC, MOIL इस हफ्ते के बाकी दिनों में अपने अपडेट पेश करेंगे। यह भी बाजार के लिए नया ट्रिगर होगा, क्योंकि पिछले दो ट्रेडिंग सत्रों से निवेशक वेट-एंड-वॉच मोड में हैं।

Nifty के लिए महत्वपूर्ण स्तर

Nifty के लिए 24,650 – 24,700 रेंज ऊपर की ओर अहम रहेगी। Nifty Bank ने इंडेक्स के नुकसान को कम करने में मदद की और दिन को संभाला। Nifty Bank ने अपने महत्वपूर्ण 54,500 स्तर से ऊपर बंद किया और यह सुनिश्चित करेगा कि नए सीरीज की शुरुआत Nifty के लिए सकारात्मक तरीके से हो।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

एंजल वन के राजेश भोसले का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से हालात अभी भी कमजोर बने हुए हैं, क्योंकि करेक्शन का रुझान लगातार आठवें दिन भी जारी है। तकनीकी रूप से 89-दिन का DEMA बेंचमार्क इंडेक्स के लिए बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ है।

भोसले ने कहा, ‘सपोर्ट लेवल की बात करें तो अगला महत्वपूर्ण स्तर लगभग 24,500 के आसपास है। उसके बाद का सपोर्ट हाल ही के स्विंग लो 24,400 पर है। वहीं, 24,750-24,800 के बीच बड़ा रेजिस्टेंस मौजूद है।’

HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि Nifty का रुझान अभी भी अस्थिर है। आगे गिरावट इंडेक्स को 24,500 या हाल के 24,400 स्विंग लो तक खींच सकती है। सिर्फ 24,750-24,800 के ऊपर लगातार बढ़त होने पर ही आगे तेजी देखने को मिल सकती है।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top