Markets

HDB Financial के स्टॉक पर रखें नजर, सोमवार को दिख सकती है बड़ी हलचल; जानिए वजह

HDB Financial के स्टॉक पर रखें नजर, सोमवार को दिख सकती है बड़ी हलचल; जानिए वजह

Last Updated on September 28, 2025 20:54, PM by Pawan

HDFC Bank की नॉन-बैंकिंग लेंडिंग यूनिट HDB Financial Services Ltd. सोमवार, 29 सितंबर को सुर्खियों में रहेगी। वजह यह है कि कंपनी का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। यह इस साल के सबसे बड़े IPO में से एक था, और इसका तीन महीने का लॉक-इन अब पूरा हो रहा है।

कितने शेयर होंगे फ्री

Nuvama Alternative & Quantitative Research के अनुसार, सोमवार को करीब 2.28 करोड़ शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। यह कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 3% हिस्सा है।

हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि सारे शेयर तुरंत बिक जाएंगे। दरअसल, लॉक-इन खत्म होने के बाद ये सिर्फ बेचने या खरीदने के लिए योग्य हो जाते हैं। शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की कीमत करीब ₹1,723 करोड़ बैठती है।

IPO से अब तक का सफर

HDB Financial का शेयर 2 जुलाई को लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के दिन शेयर ने अपने इश्यू प्राइस से मामूली प्रीमियम पर डेब्यू किया। इसने जल्द ही ₹891.9 का हाई बनाया। लेकिन इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखी गई।

इस वक्त स्टॉक अपने IPO प्राइस के करीब ही है। शुक्रवार को यह ₹755.85 पर बंद हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹740 से थोड़ा ऊपर है। पिछले एक महीने में इसमें करीब 3% की गिरावट आई है।

HDB Financial के नतीजे

जून क्वार्टर में HDB Financial की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 18.3% बढ़ी। लेकिन प्रावधानों (provisions) में 60% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, जिसका सीधा असर नेट प्रॉफिट पर पड़ा।

अब निवेशक सितंबर क्वार्टर की शेयरहोल्डिंग पैटर्न और कंपनी की जुलाई-सितंबर बिजनेस अपडेट पर नजर रखेंगे। बाजार यह भी देखना चाहेगा कि कंपनी आने वाले महीनों में अपनी ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को कैसे मैनेज करती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top