Uncategorized

IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में आईपीओ का तूफान, 20 नए इश्यू मारेंगे एंट्री, 27 की होगी लिस्टिंग, जानें पूरी डिटेल

IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में आईपीओ का तूफान, 20 नए इश्यू मारेंगे एंट्री, 27 की होगी लिस्टिंग, जानें पूरी डिटेल

Last Updated on September 28, 2025 19:22, PM by Pawan

नई दिल्ली: अगले हफ्ते भी शेयर मार्केट में आईपीओ का तूफान रहेगा। 20 नए इश्यू खुलेंगे। वहीं 27 की लिस्टिंग होगी। जो आईपीओ खुलेंगे, उनमें 4 बड़े आईपीओ मेन बोर्ड से हैं। वहीं 16 आईपीओ एसएमई सेगमेंट से होंगे। इन नए आईपीओ के अलावा बाजार में 27 नई लिस्टिंग भी होंगी। इसका मतलब है कि 27 कंपनियों के शेयर पहली बार शेयर बाजार में कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे।

Penny Stock: पेनी स्टॉक क्या फिर बनाएगा करोड़पति? ₹113 करोड़ का ऑर्डर खोल सकता है किस्मत, कीमत एक रुपये से कम

मेन बोर्ड से ये आईपीओ खुलेंगे

ग्लोटिस कंपनी का आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 120 रुपये से 129 रुपये के बीच है। दूसरी कंपनी फैबटेक टेक्नोलॉजीज है। इसका आईपीओ भी 29 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के एक शेयर की कीमत 181 रुपये से 191 रुपये के बीच रखी गई है।

ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स आईपीओ भी अगले हफ्ते आ रहा है। यह आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा और 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसके एक शेयर का दाम 128 रुपये से 135 रुपये के बीच तय किया गया है। इसके बाद एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ है। यह आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा और 3 अक्टूबर को बंद होगा। एडवांस एग्रोलाइफ के एक शेयर की कीमत 95 रुपये से 100 रुपये के बीच रखी गई है।

एसएमई सेगमेंट से इनकी होगी एंट्री

एसएमई सेगमेंट में अगले हफ्ते करीब 16 नए आईपीओ खुलने वाले हैं। सोमवार 29 सितंबर को कई एसएमई आईपीओ खुलेंगे। इनमें ढिल्लों फ्रेट कैरियर, सुबा होटल्स, ओम मेटालॉजिक, विजयपीडी स्यूटिकल, सोधानी कैपिटल और चिराहरित कंपनी के आईपीओ शामिल हैं। ये सभी आईपीओ एक ही दिन खुलेंगे।मंगलवार 30 सितंबर को भी कई एसएमई आईपीओ बाजार में आएंगे। इस दिन सनस्काई लॉजिस्टिक्स आईपीओ खुलेगा। इसके साथ ही मुनीश फोर्ज आईपीओ, इन्फिनिटी इन्फोवे और शील बायोटेक आईपीओ भी खुलेंगे। जेलियो ई-मोबिलिटी, BAG कन्वर्जेंस और वालप्लास्ट टेक्नोलॉजीज आईपीओ भी इसी दिन शुरू होंगे। ग्रीनलीफ एनवायरोटेक, शिपवेव्स ऑनलाइन और श्लोका डाइस आईपीओ भी 30 सितंबर को ही खुलेंगे।

इनकी होगी लिस्टिंग

मेनबोर्ड सेगमेंट में सोमवार 29 सितंबर को गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और अटलांटा इलेक्ट्रिकल कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। मंगलवार 30 सितंबर को सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस, आनंद राठी, जारो इंस्टीट्यूट और शेषासाई टेक्नोलॉजीज के शेयर बाजार में पहली बार कारोबार शुरू करेंगे।

बुधवार 1 अक्टूबर को भी कुछ मेनबोर्ड कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। इनमें BMW वेंचर्स, ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज और जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग आईपीओ शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयर भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। शुक्रवार 3 अक्टूबर को जिनकुशल इंडस्ट्रीज और ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी आईपीओ के शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगे।

एसएमई सेगमेंट में भी अगले हफ्ते लगभग 15 कंपनियों के शेयर लिस्ट होने वाले हैं। सोमवार 29 सितंबर को प्राइम केबल इंडस्ट्रीज आईपीओ के शेयर बाजार में पहली बार आएंगे। मंगलवार 30 सितंबर को सॉल्वेक्स एडिबल्स, भारतरूहान एयरबोर्न इनोवेशन और एप्टस फार्मा आईपीओ शामिल हैं। ट्रू कलर्स, मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस और इकोलाइन एक्सिम आईपीओ के शेयर भी इसी दिन लिस्ट होंगे। इनके अलावा और भी कई कंपनियों के आईपीओ लिस्ट होंगे।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top