Education

AIBE 20 के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने जारी किया शेड्यूल, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

AIBE 20 के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने जारी किया शेड्यूल, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Last Updated on September 27, 2025 20:49, PM by Pawan

AIBE 20 Notification Out: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने 26 सितंबर को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE 20) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, AIBE XX (20) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अपना ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं आवेदन

इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2025 तय की गई है। वहीं ऑनलाइन भुगतान 29 अक्टूबर 2025 तक किया जा सकेगा। अगर आपके फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई है तो आपको इसमें करेक्शन का भी मौका दिया जाएगा। उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 तक अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया 15 नवंबर 2025 से रिटेन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी करेगा। वहीं ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE XX) का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया जाएगा।

एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारियां

क्या है आवेदन करने की योग्यता

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) भारत में एडवोकेसी शुरू करने के इच्छुक लॉ ग्रेजुएशन के लिए अनिवार्य योग्यता एग्जाम है। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से तीन वर्षीय या पांच वर्षीय एलएलबी (LLB) पाठ्यक्रम पूरा करना आवश्यक है।

कैसे होगा एग्जाम

AIBE परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों को हर सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा। परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45% अंक हासिल करने होंगे, जबकि SC, ST और PWD श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक लाने होंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top