Last Updated on September 27, 2025 17:49, PM by Pawan
Defence Stocks: भारतीय उद्योग जगत में डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर अब तेजी से प्राइवेट सेक्टर के हस्तक्षेप की ओर बढ़ रहा है. इसी दिशा में कल्याणी ग्रुप के भारत फोर्ज ने एक बड़ा कदम उठाया है. उसने सरकारी कंपनी BEML और प्राइवेट डिफेंस कंपनी Data Patterns के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता (MoU) किया है, ताकि वे मिलकर भारत की पहली घरेलू 5वीं पीढ़ी की स्टील्थ फाइटर जेट (AMCA- Advanced Medium Combat Aircraft) की प्रोटोटाइप विकास प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें.
कब हुई साझेदारी?
सरकारी स्वामित्व वाली रक्षा और भारी उपकरण निर्माता कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि यह समझौता 26 सितंबर को हुआ. इस साझेदारी में Bharat Forge अग्रणी भूमिका निभाएगा, जबकि BEML और Data Patterns सपोर्टिंग भूमिका में होंगे. यह गठबंधन AMCA के लिए EoI प्रक्रिया में भाग लेने का रणनीतिक कदम है.
क्या है AMCA प्रोजेक्ट?
एडवांस्ड मिडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोजेक्ट भारत का महत्वाकांक्षी विमान कार्यक्रम है, जिसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) द्वारा डिजाइन किया जा रहा है. जून 2025 में ADA ने EoI जारी की थी, जिसमें कंपनियों को प्रोटोटाइप विकास, परीक्षण और प्रमाणन कार्यों के लिए पात्रता दिखानी है. भारत की योजना है कि भारतीय वायु सेना के लिए कुल 7 स्क्वार्डन तैयार किए जाएं, यानी लगभग 126 विमानों की तैनाती.
कब मिली AMCA प्रोग्राम एक्सिक्यूशन मॉडल को मंजूरी?
बता दें कि इस साल मई महीने में केंद्र सरकार ने भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और एक मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिक इको सिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एडवांस्ड मिडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) कार्यक्रम निष्पादन मॉडल को मंजूरी दी थी. इस कार्यक्रम का कार्यान्वयन एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) उद्योग साझेदारी के माध्यम से किया जाएगा.
इसका क्या होगा फायदा?
निष्पादन मॉडल दृष्टिकोण प्रतिस्पर्धी आधार पर निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों को समान अवसर प्रदान करता है. वे स्वतंत्र रूप से या संयुक्त उद्यम या संघ के रूप में बोली लगा सकते हैं. इकाई/बोलीदाता एक भारतीय कंपनी होनी चाहिए जो देश के कानूनों और विनियमों का अनुपालन करती हो.
कंपनी का बिजनेस क्या है?
कल्याणी समूह की एक प्रमुख कंपनी, भारत फोर्ज, 1961 में स्थापित हुई थी और ऑटोमोटिव, बिजली, तेल एवं गैस, डिफेंस और एयरोस्पेस, निर्माण एवं खनन, रेल एवं समुद्री, और सामान्य इंजीनियरिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण, उच्च-प्रदर्शन घटकों की एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में विकसित हुई है.
Q1. AMCA क्या है?
AMCA भारत की पहली घरेलू रूप से विकसित की जा रही पांचवीं पीढ़ी की स्टील्थ फाइटर जेट परियोजना है.
Q2. इस परियोजना के तहत क्या हो रहा है?
ADA ने जून 2025 में एक EoI) जारी किया था. यह EoI उन कंपनियों से आवेदन मांगता है जो AMCA प्रोटोटाइप बना सकती हैं और उसके टेस्टिंग व सर्टिफिकेशन में सहायता कर सकती हैं.
Q3. भारत फोर्ज ने क्या किया है?
भारतीय वायुसेना के लिए कुल 7 स्क्वाड्रन (126 एयरक्राफ्ट) AMCA बनाने की योजना है.
Q4. भारत कितने AMCA विमान बनाने की योजना बना रहा है?
मशरूम हाउस या कमरे के निर्माण की मदद, कम्पोस्ट यूनिट, पानी और वेंटिलेशन की व्यवस्था और लागत पर 50-60% तक सब्सिडी.
Q5. इस परियोजना से भारत को क्या फायदा होगा?
स्वदेशी लड़ाकू विमान क्षमता का निर्माण, प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी को बढ़ावा और भारत को 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट क्लब में शामिल करना है.
