Last Updated on September 26, 2025 10:32, AM by Khushi Verma
Market views : भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत नजर आ रहे हैं। FIIs की कैश में करीब 5000 करोड़ की बिकवाली देखने को मिली है। वायदा में भी इनके शॉर्ट सौदे बढ़ाए गए हैं। गिफ्ट निफ्टी में करीब 70 प्वाइंट का दबाव देखने को मिल रहा है। एशिया भी कमजोर नजर आ रही है। वहीं अमेरिकी INDICES में कल लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली रही। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
एफआईआई निवेश
कल विदेशी संस्थागत निवेशक नेट सेलर रहे। इन्होंनें 4,995 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थान खरीदार रहे थे, जिन्होंने 5,103 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की।
अमेरिकी बाजार
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाज़ार में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट देखने को मिली। बेरोज़गारी दावों में बड़ी गिरावट और जीडीपी ग्रोथ रेट में बड़े बदलाव के बाद फ़ेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती के समय को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है। इसके चलते कल डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 में लगभग 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट भी लगभग 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
एशियाई बाजार
महंगे वैल्यूएशन को लेकर बनी चिंता और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों द्वारा ब्याज दरों में कटौती को लेकर दिए जा रहे मिलेजुले संकेतों के कारण वॉल स्ट्रीट रिकॉर्ड तोड़ तेजी थम गई, जिसके बाद एशियाई शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 76 अंक यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,888.50 के आसपास कारोबार कर रहा है।
जापान के निक्केई में 0.61 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। हालांकि स्ट्रेटटाइम्स में 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। हैंगसेंग में 0.67 फीसदी की कमजोरी है। वहीं। वहीं, ताइवान का बाजार 1.77 फीसदी टूटा है। कोस्पी तो 2.57 फीसदी टूट गया है। शांघाई कंपोजिट भी 0.18 फीसदी की गिरावट को साथ कारोबार कर रहा है।
25 सितंबर को कैसी रही बाजार की चाल
पिछले कारोबारी सत्र में, कमजोर ग्लोबल संकेतों, विदेशी पूंजी की निकासी और वीज़ा संबंधी चिंताओं के चलते निवेशकों का मूड खराब हुआ था। इसकी वजह से भारतीय बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 555.95 अंक गिरा था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 166.05 अंक गिरकर 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 24,890.85 बंद हुआ था।
गिफ्टी निफ्टी में कमजोरी
गिफ्ट निफ्टी 76 अंक यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,888.50 के आसपास कारोबार कर रहा है। ये बाजार के लिए सुस्ती का संकेत है।