Uncategorized

पहले डिविडेंड, अब ₹150 करोड़ मजबूत हुई ऑर्डर बुक, रिकॉर्ड हाई से ₹200 सस्ता मिल रहा ये Railway PSU स्टॉक

पहले डिविडेंड, अब ₹150 करोड़ मजबूत हुई ऑर्डर बुक, रिकॉर्ड हाई से ₹200 सस्ता मिल रहा ये Railway PSU स्टॉक

Last Updated on September 26, 2025 2:52, AM by Pawan

RITES Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू राइट्स लिमिटेड ने अपने एक्सपोर्ट कारोबार में एक बड़ी सफलता हासिल की है. गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकार के मुताबिक रेलवे पीएसयू को दक्षिण अफ्रीका के टेलिस लॉजिस्टिक्स से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है. आपको बता दें कि राइट्स ने 23 सितंबर को अपने निवेशकों को 2.65 रुपए शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया था. गुरुवार को कारोबारी सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. पिछले पांच दिन में शेयर 6.69% तक गोता लगा चुका है.

150 करोड़ रुपए का ऑर्डर

राइट्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की टेलिस लॉजिस्टिक्स से मिला यह ऑर्डर ओवरहॉल किए गए केप गेज एल्को डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव (इंजन) की सप्लाई और कमीशनिंग से संबंधित है.

6 से 8 महीने में डिलीवरी

    • इस इंटरनेशन ऑर्डर का कुल मूल्य 18 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 150 करोड़ रुपए) है. कंपनी के अनुसार, एडवांस पेमेंट मिलने के 6 से 8 महीने के अंदर इन इंजनों की डिलीवरी पूरी की जाएगी.

 

    • ऑर्डर राइट्स के ग्लोबल मार्केट्स में बढ़ती साख और तकनीकी विशेषज्ञता को दर्शाता है. कंपनी ने साफ किया है कि इस ऑर्डर का प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप से कोई हित नहीं जुड़ा है. साथ ही ये संबंधित पार्टी लेनदेन के तहत आता है.

 

8790 करोड़ रुपए की ऑर्डरबुक

 

30 जून 2025 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में राइट्स के पास 8790 करोड़ रुपए के ऑर्डर थे. इस ऑर्डर बुक का बड़ा हिस्सा टर्नकी प्रोजेक्ट्स से आया है.

2.8% बढ़ा नेट प्रॉफिट

    • ऑर्डरबुक में टर्नकी के बाद कंसल्टेंसी और एक्सपोर्ट सेगमेंट का हिस्सा है. ऑर्डरबुक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 53% प्रतिस्पर्धा के माध्यम से हासिल किए गए हैं.

 

    • वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2.8 फीसदी से बढ़कर 67 करोड़ रुपए हो गया है. कंसल्टेंसी और लीजिंग सेगमेंट में रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी ने कंपनी के मुनाफे को सहारा दिया है.

 

राइट्स लिमिटेड ऑर्डर बुक (30 जून, 2025 तक)

सेगमेंट ऑर्डर मूल्य (करोड़ रुपये में) हिस्सा (%)
टर्नकी ₹4,209 48%
कंसल्टेंसी ₹2,903 33%
एक्सपोर्ट्स ₹1,388 16%
लीज ₹170 2%
REMC लिमिटेड ₹120 1%
कुल ₹8,790 100%

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर

गुरुवार को कारोबारी सत्र के अंत में राइट्स लिमिटेड का शेयर BSE पर 2.17% या 5.60 अंक टूटकर 252.50 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 6.69% या 18.10 अंक टूटकर 252.50 रुपए बंद हुआ है. राइट्स का 52 वीक हाई 370.55 रुपए और 52 वीक लो 192.40 रुपए है. इस साल अब तक राइट्स का शेयर 14.46% तक कमजोर हो चुका है. पिछले 6 महीने में राइट्स के शेयर ने 2.29% रिटर्न दिया है. वहीं, सालभर में 28.68% तक कमजोर हो चुका है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

सवाल: राइट्स को हाल ही में कौन सा बड़ा ऑर्डर मिला है?

जवाब: राइट्स लिमिटेड को 25 सितंबर, 2025 को दक्षिण अफ्रीका की कंपनी टेलिस लॉजिस्टिक्स से ओवरहॉल किए गए डीजल इंजनों की सप्लाई और कमीशनिंग के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है.

सवाल: यह नया ऑर्डर कितने का है और इसे कब तक पूरा किया जाएगा?

जवाब: इस ऑर्डर का कुल मूल्य 18 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹150 करोड़) है और इसे एडवांस भुगतान मिलने के 6 से 8 महीने के भीतर पूरा किया जाना है.

सवाल: 30 जून, 2025 तक राइट्स की कुल ऑर्डर बुक कितनी थी?

जवाब: 30 जून, 2025 तक राइट्स लिमिटेड की कुल ऑर्डर बुक ₹8,790 करोड़ थी.

सवाल: ऑर्डर बुक में सबसे बड़ा हिस्सा किस सेगमेंट का है?

जवाब: ऑर्डर बुक में सबसे बड़ा हिस्सा टर्नकी सेगमेंट का है, जिसकी कीमत ₹4,209 करोड़ (48%) है, इसके बाद कंसल्टेंसी सेगमेंट का स्थान आता है.

सवाल: कंपनी को ऑर्डर सीधे मिलते हैं या प्रतिस्पर्धा से?

जवाब: 30 जून, 2025 तक की ऑर्डर बुक के अनुसार, कंपनी ने 53% ऑर्डर प्रतिस्पर्धा के माध्यम से और 47% ऑर्डर नामांकन के आधार पर हासिल किए हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top