Markets

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Last Updated on September 25, 2025 10:55, AM by Khushi Verma

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज

आशीष चतुर्वेदी

जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3590 रुपये प्रति शेयर दिया है

कंपनी का ऑर्डर बुक `6.1 लाख करोड़ का हुआ। डिफेंस सेगमेंट में सबसे ज्यादा तेजी दिखी।

ग्लैंड फार्मा (GREEN)

वैश्विक सेमाग्लूटाइड बाजार में सालाना आधार पर 40% की मजबूत वृद्धि का अनुमान है। ग्लैंड पहले से ही लिराग्लूटाइड में सक्रिय है और सीडीएमओ कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से अपने जीएलपी-1 पोर्टफोलियो को मजबूत कर रहा है।

Creditacess grameen (GREEN)

टेक्निकल स्ट्रक्चर काफी बेहतर नजर आ रहे है।

Nippon life AMC – (GREEN)

3 हफ्ते से स्टॉक में हायर हाई और हायर लो बन रहे है।

इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर्स स्ट्रक्चर बना है और शेयर अपने 50-dma से ब्रेकआउट दिखा रहा है।

शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर है।

सिटी को दूसरी तिमाही से NIMs में सुधार की उम्मीद है। साथ ही उनका मानना है कि बैंक के एडवांस ग्रोथ में भी तेजी आ सकती है।

चार्ट पर शेयर कमजोर नजर आ रहा है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top